Corona के बढ़ते संक्रमण एवं पुलिसकर्मियों में फैल रहे संक्रमण के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देशों के पालन में भोपाल पुलिस द्वारा थाना एवं क्षेत्र में डियूटी के दौरान विशेष सावधानी बरती जा रही है। भोपाल के समस्त थानों में ग्लास केबिन बनाकर माइक व स्पीकर लगाये जा रहे है, ताकि थाने पर शिकायत हेतु आने वाले फरियादी की शिकायत को अच्छे से सुना जा सकें एवं थाना स्टॉफ भी corona से सुरक्षित रह सकें। सभी थानों में हैंडवाश, वाशबेसिन एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था कर नोटिस लगाए गए है ताकि थाना स्टॉफ व आगंतुक हाथ धोकर थाने में प्रवेश करें। इसके अलावा थाना स्टॉफ व चैकिंग, पेट्रोलिंग स्टॉफ द्वारा फेस शील्ड अनिवार्य रूप से लगाई जा रही है, क्षेत्र में भ्रमण व चेकिंग के दौरान विशेष सावधानी बरती जा रही हैं।
Publishers Advertisement