
परवेश अली पिता जाहिद अली उम्र 19 साल निवासी लोहार मोहल्ला बैरसिया ने हमराह अपने भाई आमिर अली व जैद अली के थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट के अनुसार सुबह हमारे मोहल्ले मे रखी गुमठी को ठोकने की बात पर से दाऊद, नौमान बेग व तस्लीम से कहा सुनी हो गई थी आज शाम करीबन 07.10 बजे मै, मेरा भाई आमिर अली व जैद अली नवाज पढकर हमारे घर के सामने खडे थे तभी गुमठी ठोकने वाली बात को लेकर हुये विवाद की बात पर से दाऊद बेग, नौमान बेग एवं तस्लीम बेग तीनो हाथ मे तलवारें लेकर आये और जान से मारने की नियत से हम तीनों भाईयों पर तलवारों से हमला कर दिया मुझे तस्लीम बेग ने सिर मे , दाहिने हाथ की हथेली व बाये हाथ की कोहनी के पास तलवार से मारकर चोट पहुंचाई, दाऊद ने तलवार से मेरे भाई आमिर को सिर मे पीछे की तरफ व बाये हाथ मे मारा तथा भाई जैद अली को नौमान ने तलवार मारी जिससे उनके बाये हाथ की हथेली मे चोट लगी खून निकलने लगा,मौके पर इकबाल व आबिद अली थे जिन्होने घटना देखी व बीच बचाव किया है।
