पुलिस ने कैमरे मांगकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

0
279
way news
way news

इमरान हुसैन ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि उसने अपने दोस्त कासिफ को एक विडियो कैमरा भारत टाकीज ब्रिज के नीचे दिया था ।इमरान ने कासिफ से अपना विडियो कैमरा कई बार वापस मांगा लेकिन कासिफ ने उसका विडियो कैमरा वापस नही किया । फरियादी को यह पता चला कि कासिफ ने उसका विडियो कैमरा किसी मनोहर नामक व्यक्ति को दे दिया । इस संवंध मे थाना मंगलवारा द्वारा अपराध कामय कर विवेचना मे लिया गया।

इमरान का कैमरा आरोपी मनोहर से जप्त किया गया। आरोपी मनोहर ने बताया कि यह कैमरा उसको कासिफ ने बेचने के लिये दिया था।आऱोपी कासिफ जहांगीरावाद भोपाल को पुलिस पूछताछ की तो आऱोपी कासिफ द्वारा अलग-अलग व्यक्तियो से कैमरा लेना तथा उन्हे वापस न करना बताया । आरोपी से अलग-अलग व्यक्तियो से लिये गये कुल 13 कैमरे कीमती 7,45000/फोटोग्राफी/विडियो ग्राफी के कैमरो को आऱोपी कासिफ से बरामद कर गये,जप्त किये गये है।

Publishers Advertisement