टीकाकरण के प्रति 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में भी काफी उत्साह है। छतरपुर के खजुराहो नगर के जैन मंदिर रोड पर स्वादिष्ट चाय विक्रेता श्री राममिलन सोनी ने स्वयं तो कोरोना की वैक्सीन लगवायी ही और उनका कहना है कि वैक्सीन नहीं लगवायी तो चाय नहीं मिलेगी। वैक्सीन के साथ लीजिये चाय की चुस्की। वे स्वादिष्ट चाय विक्रेता के रूप में जाने जाते हैं। श्री राममिलन सोनी ने अपील भी की कि कोविड टीकाकरण करने के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। बिना किसी डर के परिवार की सुरक्षा के लिये टीकाकरण जरूर करायें।
युवाओं में है कोरोना वैक्सीनेशन के लिये उत्साह और जागरूकता
युवा टीकाकरण के लिये स्वयं आगे आ रहे हैं। छतरपुर जिले के बगौता की निवासी श्रीमती ज्योति ने पाँच महीने पहले बच्ची को जन्म दिया था। उन्होंने बच्ची और स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती बीट्रेस लाल की प्रेरणा पर कोविड का टीका लगवाया।
श्रीमती ज्योति का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिये कोरोना की वैक्सीन लगवाना जरूरी है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी डर के स्वयं आगे आकर टीका लगवाना चाहिये।