घुसपैठिए राहुल बाबा के चचेरे भाई लगते हैं चुन-चुन कर बाहर करेंगे :गृहमंत्री अमित शाह

0
280

आज झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय देश के गृहमंत्री अमित शाह   बोले की राहुल बाबा बोलते हैं की एनआरसी क्यों लागू कर रही है मोदी सरकार घुसपैठियों को क्यों बाहर निकाला जा रहा है बाहर निकलने के बाद वह क्या खाएंगे कहां रहेंगे क्या करेंगे एनआरसी विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बाबा बार-बार कहते हैं पीएनआरसी क्यों लागू किया जा रहा है मोदी सरकार इसे क्यों लागू कर रही है जिससे घुसपैठियों को बाहर निकलना पड़ेगा राहुल गांधी की इस प्रतिक्रिया को देखते हुए अमित शाह ने खुले मंच से कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों की इतनी क्यों चिंता करते हैं क्या वह राहुल गांधी के चचेरे भाई लगते हैं क्या 2024 से पहले देश  से 11 घुसपैठियों को चुन चुन कर निकाला जाएगा घुसपैठियों की वजह से देश को बड़ा खतरा महसूस होता है जिस कारण घुसपैठियों को हर हाल में निकालना ही होगा मगर यह बात समझ में नहीं आती कि राहुल गांधी घुसपैठियों की इतनी क्यों चिंता करते हैं यह बात गृहमंत्री ने झारखंड की एक सभा में कहीं कि मेरी समझ में यह नहीं आता कि राहुल गांधी घुसपैठियों की इतनी चिंता क्यों करते हैं आखिर उनसे इतना प्रेम क्यों हैं सोमवार को झारखंड में एक चुनावी रैली के संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात कही गृहमंत्री इस रैली में अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगने गए हुए थे इसी दौरान उन्होंने चुनाव मंच से यह बात कही

Publishers Advertisement