बीड. महाराष्ट्र के बीड में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। बस पुणे से लातूर जा रही थी। स्पीड ज्यादा होने के चलते ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और बस खाई में गिर गई।ऐसे हुआ एक्सीडेंट…

– जानकारी के मुताबिक, सागर ट्रैवल्स की बस पुणे से लातूर जा रही थी। हाईस्पीड के चलते ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और बस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं।
– एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
क्या बोली पुलिस?
– अमभोर पुलिस स्टेशन के एएसआई महेश टाक ने बताया कि हादसे में 9 की मौत हो गई। घायलों को घटनास्थल से 70 किलोमीटर दूर अहमदनगर के डिस्ट्रिक्ट सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है।
– “एक्सीडेंट सुबह 5:30 बजे हुआ। बस जैसे ही धनोरा गांव के पास पहुंची, ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस पलटकर खाई में गिर गई।”
– हादसे में बचे लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर काफी स्पीड में बस चला रहा था और ओवरटर्न के कारण यह एक्सीडेंट हुआ।

Publishers Advertisement