PFI का मतलब है। पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इन्डिया पर ऑपरेशन मिडनाइट के तहत एमपी-चेन्नई में और अन्य 13 राज्यों में सरकार ने पीएफआई के गोदामों पर मारा छापा। और चेन्नई मे कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद हुए जिनसे साफ होता है, की वह आतंकवादी है। PFI की हवाल से भी होती थी पैसों की हेराफेरी जैसे कि केरल से बीस, कर्नाटक बीस, महाराष्ट्र से बीस, तमिलनाडु से दस, असम से नौ यू.पी. से आठ आंध्रप्रदेश से पाँच म.प्र. से चार, दिल्ली से तीन, फुड्डुचेरी से तीन, राजस्थान से दो, लोग गिरफ्तार हुए और सभी PFI के लोग पाकिस्तान से तालुक रखते थे । सरकार ने PFI के साथ अन्य आठ कारोबारों पर भी लगाई रोक।
Publishers Advertisement