तत्व से तत्व का मिलन जीव से जीव का मिलन ही रासलील: पं.श्री प्रेमनारायण जी महाराज

0
188
way news
way news

मानव शास्त्री भोपाल अयोध्या नगर भोपाल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन हुआ भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी का विवाह संपन्न हुआ रासलीला में भगवान भोलेनाथ गोपी का रूप रखकर पहुंचे इससे उनका नाम गोपेश्वर महादेव पड़ गया
श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणी का विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ एवं पंडित प्रेम नारायण पाठक महाराज ने रासलीला का प्रसंग सुनाया उन्होंने कहा कि रासलीला में भगवान भोलेनाथ गोपी का रूप रखकर पहुंचे इससे उनका नाम गोपेश्वर महादेव पड़ा उन्होंने रासलीला का वर्णन करते हुए कहा कि तत्व से तत्व का मिलन जीव से जीव का मिलन ही रासलीला है। उन्होंने कहा कि वेद वेद की रिचाएं परमात्मा ही में ही लीन हो जबसे भगवान श्री कृष्ण का नाम रासबिहारी पड़ गया।आज भगवान श्री कृष्णा एवं सुदामा जी की मित्रता का प्रसंग सुनाया जाएगा एवं कथा समापन के बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी धर्म प्रेमी बंधु भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें

Publishers Advertisement