मंत्री के बारे में अभद्रता करने वाली युवती का वायरल वीडियो देखें

0
383
way news
way news

भोपाल प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के बारे में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वाली युवती मामले के तूल पकड़ते ही पलट गई। उस युवती ने वीडियो को झूठा बताया और कहा कि मैं राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का सम्मान करती हूं। जो लोग इस वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। इधर, मंत्री राजवर्धन सिंह दरअसल, धार के बदनावर में एक होटल में बाहर से आई एक युवती ने जमकर ‘बवाल किया। बदनावर विधायक और उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के लिए भी उसने अपशब्द भी कहे। युवती ने यह भी कहा कि वह उन्हें बर्बाद करने ही आई है। वीडियो के मुताबिक विवाद आईडी प्रूफ मांगने पर शुरू हुआ, ऐसा बताया जा रहा है। युवती एक अन्य पुरुष के साथ वहां पहुंची थी। वह दो कमरे चाह रही थी लेकिन आईडी प्रूफ मांगने पर आनाकानी करने लगी। इस पर खूब बहस भी हुई। वीडियो में तो महिला ने खुद को मंत्री से भी बड़ा बताया। आईडी मांगने पर कहा कि पहचान देने मंत्री को यहां बुलाओ। जब भाजपा नेता और होटल मालिक ने महिला से कहा कि आप हमारे मंत्री के बारे में इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकती, वे हमारे राजा है। इसके बाद महिला ने अपने मोबाइल बंद कर लिया

विडियो देखने के लिए यहाँ  https://youtu.be/UITvaCxy0TA किल्क करें

मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा- मैंने वीडियो नहीं देखा, युवती व वीडियो से मेरा मंत्री का कोई लेना-देना नहीं

वीडियो वायरल होने पर एक और वीडियो जारी हुआ। इसमें युवती ने कहा कि एक वीडियो मेरे नाम से फैलाया जा रहा है। उसका मुझसे और मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो झूठा है। मंत्री एक सम्मानित व्यक्ति हैं। वीडियो से मेरी व मेरे परिवार के सम्मान की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। जो लोग वीडियो को वायरल करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’दत्तीगांव का मीडिया से कहना है कि मैंने वीडियो नहीं  देखा। कोई मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है। युवती से मेरा कोई संबंध नहीं है। दत्तीगांव जोबट विधायक सुलोचना रावत को देखने बड़ोदरा में हैं। विवाद आईडी प्रूफ….

मोबाइल पर कोई वीडियो या फोटो दिखाया। जिसके बाद भाजपा नेता शांत हो गए। वीडियो बदनावर के प्राची श्री रिसोर्ट का बताया जा रहा है। इसमें महिला से बहस करने वालों में भाजपा नेता चंद्रमानसिंह सोलंकी और होटल मालिक नितिन नांदेचा दिखाई दे रहे हैं।

Publishers Advertisement