अब शिवपुरी में बनेगा टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क ।
! मानव शास्त्री ! शिवपुरी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंच से ही दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले दो अधिकारियों को मंच पर सम्मानित भी किया। और साथ ही में जनसेवा अभियान के तहत संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने पर चर्चा की। इस दौरान बह दो हितग्राहियों ने शासन की योजनाओं से मिले लाभ को मंच से जनसमुदाय को बताया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में संभाग के पूरे जिलों के 1.13 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति के पत्र प्रदान किए। इसके अलावा जिले के 36 कार्यों का भूमिपूजन बटन दबाकर सब कुछ डिजिटल तरीके से किया।
प्रस्ताव तैयार के भी दिया निर्देश
सीएम शिवराज सिंह ने माधव नेशनल में पार्क से सैलिंग क्लब पहुंचे। और वहां पर नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। सिंधिया ने बफर जोन बनाने पर चर्चा की।
अच्छे – अच्छे काम करने वालों का भी बहुत सम्मान
सीएम ने शिवपुरी नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी और फूड इंस्पेक्टर नरेश मांझी को सस्पेंड करने की घोषणा की। वहीं जिपं सीइओ उमराव मरावी एवं जिला खेल अधिकारी डॉ. केके खरे को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।