इन दिनों फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाने का चलन पहले से कई गुना बढ़ चुका है। स्थिति यहां तक आ गई है कि दूसरी एवं तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम बच्चे भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं। दिन भर मोबाइल और यूट्यूब चैनल में मासूम बच्चों का बचपन डूबता जा रहा है। कॉलेज जाने के बाद भी यह आदत लत के रूप में सामने आ रही है। कॉलेज जाने वाले स्टूडेंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट और स्टेटस को अपडेट रखने के लिए तरह-तरह के स्टंट करते हुए भी शहर में नजर आने लगे हैं। भोपाल पुलिस इस तरह के मामलों में अभिभावकों के साथ चर्चा कर रही है। साइबर जागरूकता सप्ताह के दौरान अलग-अलग स्कूल कॉलेज में लिए गए फीडबैक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारियां सामने आई हैं। साइबर पुलिस भोपाल द्वारा अभिभावकों को बच्चों से संवाद एवं किशोर किशोरियों से आपसी जुड़ाव पैदा करने की सलाह दी जा रही है।
भोपाल निवासी एवं बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद सोशल मीडिया एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जरूरत से ज्यादा हिंसा व अश्लीलता दिखाने के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रख चुके हैं। रजा मुराद ने कहा था कि भारतीय सिनेमा में बलात्कार, हत्या, मारपीट जैसे दृश्य फिल्माते हुए डायरेक्टर एवं अभिनेता जिम्मेदारी के भाव से शूटिंग करते थे। अब ओटीटी पर सेंसरशिप नहीं है जिसके चलते सभी बैरियर टूट चुके हैं।
नियंत्रण के लिए उपाय सुझाए
फीडबैक में ये बात सामने आई है कि लोगों को सोशल मीडिया एवं ओटीटी की लत पड़ चुकी है और डिप्रेशन महसूस हो रहा है। ऐसे में परिजनों से बातचीत करें और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं।
कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट परोसे जा रहे हैं। ऐसे वेब सीरीज को ब्लॉक करने की जरूरत है। नाबालिग बच्चों को हर हाल में इन वेब सीरीज से बचाने की जरूरत है। यदि आपका बच्चा इस चक्कर में फंस चुका है तो उसकी विशेषज्ञों से काउंसलिंग कराएं।