भोपाल। भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन चलने वाली स्पेशल कोटे की ट्रेनों के लिए देना होगा 20 फीसदी अधिक किराया हालांकि ट्रेनों को संचालन पहले की तरह ही होता रहेगा । अब यात्रियों को देना होगा 20 फीसदी अधिक किराया ।
रिजर्वेशन और अन्य श्रेणी के लिए टिकट मे 20 फ़ीसदी ज्यादा राशि जमा करनी होगी। विकलांग कोटा सीनियर सिटीजन एवं अन्य श्रेणी में रियायत पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। भोपाल रेल मंडल द्वारा इस साल का रेलवे बजट जारी होने के बाद के लिए स्पेशल ट्रेनों की अवधि में भी इजाफा कर दिया है।
गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 24 फरवरी तक, गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस स्पेशल 26 तक समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी। रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल दोनों दिशाओं में 24 जून तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी।
भोपाल से प्रयागराज तक जाने के लिए यदि आप कामायनी एक्सप्रेस के जनरल कंपार्टमेंट का टिकट 200 की जगह 20 रुपए अधिक चुकाने होंगे। अन्य सभी के लिए भी 20 फीसदी अधिक देना होगा।