50 % से ज्यादा नुकसान हुआ उन्हें प्रति हेक्टेयर 32 हजार साथ ही साथ ऋण वसूली स्थगित

0
106
Way news
Way news

कुछ दिनों से मध्यप्रदेष में हो रही बारिष लगातार किसानों की मुसीबतें बडा रही है बारिष के साथ गिरे ओलों से किसान दोहरी मार झेलनी पड रही है वही 15 से अधिक जिलों मे फसलों को बुरी तरह नुकसान हुआ है और बिजली गिरने से 11 से अधिक लोगो की मौत हो गई है बारिष की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान गेहू की फसल को हुआ है हालाकि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने इस पर ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए सर्वे करने के निर्देष जारी कर दिए है उन्होने खुद भी मंगलवार को विदिषा और आस पास के क्षेत्रों का जायजा लिया और किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानो के 50प्रतिषत से ज्यादा नुकसान हुआ है उन्हें प्रति हेक्टेयर 32 हजार की राषि दी जाएगी साथ ही साथ प्रभावित किसानों की ऋण वसूली भी स्थगित कर दी जाएगी ओलावृष्टि से प्रभावित जिन किसानों की बेटियों की षादी होनी है उन्हें भी 56हजार की राषि दी जाएगी

Publishers Advertisement