टिलरे नाम की एक कॉनेडियन फार्मास्यूटिकल एक कंपनी है जोकि नशीले पदार्थों का उत्पादन करती है यह कंपनी का काम है नशे के काम आने वाले नशीले पदार्थ जैसे गांजा या भांग इन पदार्थों की विधिवत खेती करना यह दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो कि गांजा और भांग की सरकार द्वारा अधिकृत कंपनी है जोकि एक देश में स्थापित है यह कंपनी अपने इस कार्य के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है सन 2013 में इस कंपनी की शुरुआत अमेरिका मैं भांग और गांजा का उत्पादन करने वाली पहली रजिस्टर्ड कंपनी बनी इसी के साथ ही सन 2018 में स्टे का सामान उत्पादन करने वाली भी यह कंपनी एकमात्र ऐसी कंपनी बनी है जोकि क्या मैं एक अब तक की पहली कंपनी मानी जाती है जिसका बाजार में आईपीओ आया है और जोक यूएस स्टॉप एक्सचेंज के जरिए शेयर बाजार में उतारी गई है जुलाई 2018 में यूएस स्टॉक एक्सचेंज में टिलरे कंपनी ने $17 का एक शेयर के भाव से बाजार में लांच किया था केवल 2 माह के दौरान ही यह भाव बढ़ कर 214 डॉलर पर पहुंच गया है तथा अगस्त 2019 में प्रति डालर पर जाकर सो गया इस कंपनी की शुरुआत तीन दोस्तों ने मिलकर शुरू की थी आज के समय में कैनेडा की इस कंपनी का ही बाजार में आईपीओ जारी हुआ है यह एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसका शेयर बाजार में आईपीओ मौजूद है
नशीले पदार्थों की खेती करने वाली दुनिया की पहली कंपनी जिसका आईपीओ हुआ जारी
Publishers Advertisement