भारत की इस जेल में तैयार की जा रहे हैं फांसी के 10 फंदे अफजल गुरु का फंदा यहीं से भेजा था

0
401

इन दिनों देश में जो घटनाक्रम चल रहा है उसको नजर रखते हुए चारों तरफ से फांसी की मांग जोर पकड़ती जा रही है देश में जो गैंगरेप और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं उनको देखते हुए सरकार ने फांसी देने का फैसला ले लिया गया है संसद के दोनों सदनों में इस पर चोर की बहस भी जारी है इस सभी घटनाक्रम के दौरान यह बात भी सभी ने स्वीकार कर ली है कि देश में फांसी का कानून तत्काल रुप से लागू कर दिया जाए इसी क्रम में जब फांसी लगाई जाएगी उस दौरान फांसी के फंदे का भी उपयोग होता है तथा उसे तैयार करने के लिए उसे विशेष रूप से बनाया जाता है यह फंदा भारत में केवल एक ही जेल में तैयार किया जाता है भारत की बक्सर सेंट्रल जेल में फांसी के फंदे बनाने का काम किया जाता है और यह काम शुरू भी हो चुका है पिछले 1 हफ्ते से यह काम शुरू कर दिया गया है फांसी के दस्ते बनाए जा रहे हैं और इसका निर्माण करा प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा तैयार किया जा रहा है किसी बात पर अधिकारियों द्वारा दिए गए संकेत में यह भी बताया कि अभी तक संडे की मांग किसी भी जेल प्रशासन की ओर से नहीं आई थी हालांकि इसमें कई प्रकार की भ्रांतियां भी उत्पन्न हो रही हैं मगर इस सब के बीच जेल प्रशासन ने फांसी के फंदे बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है इस कार्य को बक्सर की ही जेल में शुरू कराया गया है

इस प्रकार तैयार कराया जाता है फांसी का फंदा

फांसी के फंदे को तैयार करने में 7200  धागों का उपयोग किया जाता है बक्सर जेल के ही फांसी देने के लिए धंधा भेजा जाता है इस बंदे को तैयार होने में कुशल तकनीक और कारीगरी का उपयोग किया जाता है यह बंदा यहां के कैदी और कारीगर मिलकर तैयार करते हैं इस को तैयार करने में सूत का धागा फेविकोल पीतल का बूट पैराशूट रोग तथा इसी प्रकार के और भी कुछ मिश्रण ओं का तैयार उपयोग किया जाता है जेल के अंदर ही एक पावर लूम मशीन स्थापित की गई है जो कि धागों के गिनती कर अलग-अलग धागों को एकत्रित करती है एक  फंदा को तैयार होने में लगभग 7200 धागों का उपयोग किया जाता है मशीन के द्वारा इन धागों के गिनती की जाती है इसके बाद एक अंडे में तैयार होने में 150 किलो तक के भजन को लटका कर देखा जाता है इससे बने फंदे की रस्सी को मुलायम और लचीला रखा जाता है ताकि फांसी के समय इसका सही तरह से उपयोग किया जा सके

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें