इंगोरिया हत्याकांड :चरित्र पर लांछन और पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण

0
235
waynews
waynews

उज्जैन. नए साल के पहले दिन इंगोरिया में सामने आए इस सनसनीखेज हत्याकांड में पति और परिवार वालों द्वारा चरित्र शंका में लांछन लगाना और जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आया है। इसकी वजह से महिला द्वारा दुस्साहस कर हत्याकांड किया गया। टीआइ चंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि सविता पति राधेश्याम कुमारिया को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा है। उसने पिस्टल के बारे में बताया कि पति की पिस्टल थी, जो अपने साथ रखते थे हत्या के पहले वाली रात को उसने घर में छिपाकर रख दी थी और सुबह उसी लोडेड पिस्टल से पहले जेठ के सिर में दो गोली मारी और फिर कमरे में सो रहे पति पर दो फायर कर दिए। इससे दोनों की मौत हो गई। महिला ने पुलिस को बताया कि पति और जेठ उसके चरित्र को लेकर लांछन लगा चुके है। इसकी वजह से वह पूरे समाज में बदनाम हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि महिला की बड़ी बेटी सोनिया और छोटी बेटी नेहा सहित 15 साल का बेटा आशुतोष बडऩगर के पास गांव में उनके नाना के यहां रहते हैं। बेटा नवोदय विद्यायल का छात्र है।

इंगोरिया में सात राउंड देशी पिस्टल से गोली चला जेठ और पति की हत्या करने वाली महिला आरोपी सविता ने लॉकअप में बच्चों से मिलने की इच्छा जताई। उसका कहना है कि मेरे बच्चे परेशान हो रहे होंगे, उन्हें एक बार मुझ से मिलवा दो। पुलिस ने मंगलवार दोपहर में कोर्ट में पेश करने के पहले उसकी दो बेटियों और 15 साल के बच्चे से मिलवाया। तीनों को वह गले लगाकर खूब रोई। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया था जहां से जेल भेजा है। इसके पहले महिला आरोपी से पुलिस ने पिस्टल के बारे पूछताछ की तो उसने बताया कि पति हमेशा लोडेड पिस्टल रखते थे। कभी-कभार घर से बाहर रख आते थे। हत्या वाले दिन मैंने पिस्टल घर में छिपाकर रख दी थी। पिस्टल में 7 राउण्ड कारतूस वाली मैग्जीन लोड थी, जिससे फायर कर पहले जेठ दिनेश उर्फ धीरज कुमारिया और फिर पति राधेश्याम कुमारिया को गोली मार हत्या कर दी।

इधर, पुलिस का कहना है कि मामले में उसके रिश्तेदार से भी पूछताछ की परंतु हत्याकांड में उसकी कोई मिली भगत सामने नहीं आई। सविता का कहना है कि जिस युवक के साथ उसका नाम जोड़ा जा रहा है वह उसका भाई है। महिला हत्या के पीछे जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद बता रही है। महिला ने बताया कि पति और जेठ राक्षस प्रवृत्ति के थे, पति 21 और 22 साल की बेटियों पर भी गंदी नजर रखता था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस ने कहा यह जांच का विषय है, महिला अलग-अलग बयान दे रही है।

Publishers Advertisement