मंदिरों से लेकर दफ्तरों तक चला साफ़- सफाई अभियान विधायक ने मारा मंदिर में पोंछा एसडीएम ने तोड़े दफ्तर के जाले

0
223
waynews
waynews

बैरसिया।। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शासन के आदेश पर प्रदेश भर में सफाई अभियान का आगाज हो गया। जहां बैरसिया के बसई स्थित बड़ा राम मंदिर में विधायक विष्णु खत्री ने झाड़ू उठाकर सफाई की और पोंछा लगाया। वहीं बैरसिया एसडीएम विनोद सोनकिया हाथ में झाड़ू लिए दफ्तर की छत दीवारों से जाले तोड़ते नज़र आएं. उन्होंने दफ्तर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई कर स्वक्षता का संदेश दिया। गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरकार ने 21 जनवरी तक प्रदेशभर में सफाई अभियान चलाने की घोषणा की थी। इसके तहत ही मंगलवार 16 जनवरी को विधायक विष्णु खत्री व एसडीएम तहसीलदार सहित शासन प्रशासन के जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों ने साफ-सफाई की।
इसके अलावा विधायक खत्री ने मंदिर परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी से अपील की इस दौरान विधायक ने गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर आने वाली 22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण हेतु सभी को अलग-अलग व्यवस्थाएं सौंपी जिसमें एलईडी टेंट भगवान राम को अन्य कूट की व्यवस्थाओं का जिम्मा सोपा गया। वहीं विधायक खत्री ने बड़ा मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की बैठक में मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि इससे पहले भी विधायक ने मंदिर जीर्णोद्धार के लिए घोषणा की थी जिसके प्रयास में धर्मस्य न्यास विभाग के लिए प्रस्ताव भिजवाया है। मीडिया से चर्चा में कारसेवक काल के अनुभव भी साझा किये उन्होंने कहा कि मैं स्वयं कार सेवक के रूप में अयोध्या गया था उस समय मुलायम सिंह की सरकार थी उन्होंने कहा था कि अयोध्या में परिंद भी पर नहीं मार सकता। फिर भी बड़ी संख्या में हम सब कार सेवक वहां पहुंचे थे। यह उन सभी कार सेवकों का सपना साकार हो रहा है। भगवान राम की जन्म भूमि पर कई हजारों कार सेवकों और साधु संतों के त्याग और बलिदान का नतीजा है भारतीय जनता पार्टी ने इस सपने को पूरा किया।

Publishers Advertisement