थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर पति-पत्नि को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 55.5 लीटर देशी अग्रेजी शराब सहित चोरी की एक्टिवा बरामद हुई है शराब तस्करी के लिये आरोपी ने मिसरोद क्षेत्र से एक्टिवा चुराई थी
पुलिस को शक न हो, इसलिये आरोपी पति पत्नि एक साथ एक्टिवा से शराब तस्करी कर रहे थे अवैध शराब एवं तस्करी मे शामिल चोरी की एक्टिवा सहित 1.25 लाख रुपये पुलिस ने आरोपियों का पास से बरामद कर लिए है ।
नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में भोपाल पुलिस के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा निर्देश जारी किये गये है।
इसी क्रम में थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर पति-पत्नि को गिरफ्तार कर लगभग 55.5 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन चोरी की एक्टिवा सहित लगभग 1.25 लाख रुपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।
सेवनिया कि तरफ से एक सफेद कलर कि एक्टिवा क्रमांक MP04 UN3532 अरेहड़ी की तरफ आ रही है जिसे एक व्यक्ति चला रहा है जिसने काले कलर कि टी शर्ट एवं नीले कलर का लोवर पहने है तथा पीछे बैठी महिला लाल कलर का सूट पहने है, जो अपनी एक्टिवा मे सामने पैर के पास एक सफेद रंग का बडा झोला रखे है तथा पीछे बैठी महिला भी बीच मे एक नीले रंग बड़ा झोला लिये है उक्त दोनो झोलों मे अवैध शराब रखे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया, टीम द्वारा शुक्ला पाईप फैक्ट्री के पास ग्राम अरहेड़ी में उक्त एक्टिवा को घेराबंदी कर पकडा गया, एक्टिवा चलाने वाले ने अपना दीपक पंथी पिता मोतीलाल पंथी उम्र 39 साल स्थाई पता-शिव नगर कालोनी चुंगी नाका के पास थाना देहात बिदिशा हालपता- झुग्गी न.30 मीरा मन्दिर ईश्वर नगर अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल तथा एक्टिवा मे पीछे बैठी महिला ने अपना नाम पूजा पंथी पति दीपक पंथी उम्र 31 वर्ष निवासी-सदर जो दोनो पति पत्नि होना बताये। जिनके कब्जे से एक्टिवा मे रखे दोनो झोलो कि तलाशी लेने पर 308 क्वाटर गोवा कम्पनी के कुल 55 लीटर 440 मिली लीटर अवैध शराब तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त चोरी कि एक्टिवा क्रमांक क्रमांक MP04 UN3532 जप्त की गई। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया आरोपियों के विरूद्ध आरोपी दीपक पंथी मूलतः विदिशा का निवासी है, जो अवैध शराब तश्करी करने का आदतन अपराधी है। जिसने पूछताछ पर बताया कि शराब की तस्करी के लिये दिनांक 17/06/24 को डी मार्ट के पास मिसरोद से इस एक्टिवा को चोरी किया था औऱ उसका नम्बर प्लेट बदल दिया था, तथा पुलिस या किसी को संदेह न हो इसलिये तस्करी करने के लिये अपनी पत्नि पूजा पंथी को साथ लेकर चलता था। क्योंकि उसको लगता था कि साथ में महिला होने से पुलिस उसको रोकेगी नही।
चोरी की एक्टिवा से शराब तस्करी करते पति-पत्नि को किया गिरफ्तार
Publishers Advertisement