भोपाल ! ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित पुष्पा नगर में गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी। कुछ समय पहले ही उनकी श्वांस नली का आपरेशन हुआ था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पति ने पत्नी का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया। पति की गुजारिश पर पुलिस रविवार को मृतका का पीएम कराएगी।
पुलिस के अनुसार पुष्पा नगर ऐशबाग निवासी राकेश विश्वकर्मा प्राइवेट काम करता है। उसके परिवार में दो बेटे और पत्नी ज्योति विश्वकर्मा थी। परिवार मूलतः बीना का है। शुक्रवार 26 जुलाई की सुबह ज्योति ने बाथरूम में जाकर कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर पति उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा था। इलाज के दौरान शाम को महिला की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि होश में नहीं आने के कारण महिला के बयान नहीं हो सके थे। पति व सास के बयान हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। कुछ समय पहले ज्योति की श्वांस नली का ऑपरेशन हुआ था। इसके अलावा उनके बेटे को पैर में चोट होने के कारण उसका भी गत सप्ताह की ऑपेरशन हुआ था। गरीबी के साथ बीमारी से मार्थिक स्थिति बिगड़ गई थी। स्थिति यहाथी कि शनिवार को पुलिस पीएम कराने पहुंची तो पति ने आर्थिक तंगी का हवालदेते हुए कहा कि उसके पास अभी पत्नी के दाहसंस्कार के लिए रुपए नहीं है। पुलिस रविवार को पीएम के बाद उसे शव सौंपेगी।