इंटरनेट मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर केस दर्ज

0
150
Waynews (2)
Waynews (2)

राजधानी में इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर कई दिनों से एक विवादित पोस्ट बहुप्रसारित हो रहा है। इस पोस्ट में एक धर्म विशेष को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। इसमें एक व्यक्ति ने हिंदुओं को लेकर विवादित बातें लिखकर पोस्ट की हैं। इस बात से नाराज हिंदू संगठन के सैकड़ों लोगों ने टीटीनगर एसीपी से मामले की शिकायत की है। इस पर उन्होंने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पिपलानी निवासी 35 वर्षीय रघुनाथ पारवे ने बताया कि कुछ दिनों से एक पोस्ट लगातार इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग समूह पर बहुप्रसारित हो रही थी। बाद में उसी पोस्ट को फेसबुक पर विवादित भाषा का उपयोग कर डाला जा रहा था। इससे लोगों की धार्मिक भावानाओं को ठेस पहुंची। इसको लेकर टीटीनगर एसीपी चंद्रशेखर पांडे को ऐसी ही एक पोस्ट की छायप्रति दी गई। पोस्ट डालने वाला जहांगीराबाद का बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी।

Publishers Advertisement