पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उग्र भीड़ ने किया घुसने का प्रयास

0
51
waynews
waynews

इस्लामाबाद, एजेंसी: पाकिस्तान में ईशनिंदा मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसुगैस भी छोड़ी। आलमी मजलिस तहफ्फुज-ए- नबूवत द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में मांग की गई कि अदालत मुबारक सानी मामले में अपना फैसला पलट दे।डान की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में अपने धार्मिक विचारों की वकालत करने वाले पर्चे बांटने के ईशनिंदा मामले में फैसला पलटवाने के लिए दबाव बनाने पहुंची भीड़ पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पानी की बौछार व आंसू गैस भी छोड़ी  ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किए गए अहमदिया समुदाय के मुबारक अहमद सानी को फरवरी में जमानत दे दी गई थी। प्रदर्शनकारी चाहते थे कि कोर्ट उसे जमानत देने का अपना फैसला बदल दे। इसके लिए प्रदर्शनकारी साउंड सिस्टम वाले एक वाहन पर मंच बनाकर एक्सप्रेस चौक पर एकत्र हुए। उनके तेवर देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट की ओर बढ़ने में कामयाब रहे, जिस पर पुलिस के साथ भीड़ की झड़प हुई। अधिकारियों ने लाठीचार्ज, पानी की बौछारों और आंसूगैस के साथ उन्हें रोकने का प्रयास किए, लेकिन प्रदर्शनकारी संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट भवन तक पहुंच गए। डान की रिपोर्ट के अनुसार, बाद में वे एक्सप्रेस चौक लौट आए और मगरिब की नमाज अदा की।

Publishers Advertisement