“‘मजबूरी में की चोरी’: चोर ने 2.5 लाख चुराकर छोड़ी भावुक चिट्ठी, 6 महीने में पैसे लौटाने का वादा….

0
170
Way News
Way News

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। रामनवमी की रात एक दुकानदार की दुकान से करीब 2.5 लाख रुपये की चोरी हुई, लेकिन इस चोरी को चर्चा का विषय बना दिया चोर द्वारा छोड़ी गई एक भावुक माफीनामे वाली चिट्ठी ने।यह मामला जिले के जमींदार मोहल्ला का है, जहां दुकानदार जूज़र अली की दुकान को निशाना बनाया गया। जब उन्होंने अगली सुबह दुकान खोली, तो शटर टूटा मिला और बैग में रखे लगभग 2.84 लाख रुपये में से महज 38 हजार रुपये ही बाकी थे। लेकिन चोरी के साथ जो चीज मिली, उसने सबका ध्यान खींचा — एक टाइप की गई चिट्ठी, जिसमें चोर ने न सिर्फ अपनी मजबूरी बताई, बल्कि दुकानदार से माफी मांगते हुए 6 महीने में पैसे लौटाने का वादा भी किया।

चोर ने लिखा:
“जूज़र भाई, मैं आपसे माफी मांगता हूं। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं। इस समय मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। मुझ पर बहुत कर्ज है। अगर पैसे नहीं चुकाए, तो मुझे जेल हो जाएगी। इसलिए मैं मजबूरी में आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं।” “मैंने सिर्फ उतने ही पैसे लिए हैं जितने से कर्ज चुका सकूं। बाकी सामान नहीं छुआ। वादा करता हूं कि 6 महीने में पैसे लौटा दूंगा। तब आप चाहें तो मुझे पुलिस को सौंप देना।”

खरगोन कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि चोर ने अपनी पहचान उजागर नहीं की, लेकिन खुद को उसी मोहल्ले का निवासी बताया है। इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है। कुछ लोग इसे अपराध मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग चोर की मजबूरी और ईमानदारी को लेकर सहानुभूति जता रहे हैं। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या चोर अपने वादे पर खरा उतरकर पैसे लौटाएगा या नहीं।

Publishers Advertisement