धार्मिक कट्टरपंथियों ने रांची में एक वकील की निर्मम हत्या कर दी है कुछ समय पहले एक अदालत के फैसले में रांची की रिचा भारती को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर देने के दोष में दोषी पाते हुए अदालत के एक जज ने रिचा भारती को 5:00 कुरान बांटने की सजा सुनाई थी रिचा भारती ने इस सजा का विरोध करते हुए उच्च अदालत में अपनी अर्जी दाखिल की थी जिसके विरोध में रिचा भारती को मिली हुई सजा निरस्त कर दी गई थी इस केस में उनके वकील रहे राम प्रवेश सिंह ने रिचा भारती की पैरवी की थी जिसके कारण वकील रामप्रवेश सिंह काफी चर्चा में आए थे और इसी के साथ ही वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए थे मगर कुछ दिनों बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर अचानक हमला कर दिया उनको घायल कर दिया जिसके बाद वकील रामप्रवेश सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया मगर वहां उनकी मृत्यु हो गई इस घटना के बाद से इलाके में काफी गमगीन माहौल है तथा लोगों में आक्रोश भी है वकील के परिवार ने पुलिस से कहा है कि हर हाल में उनके हत्यारे पकड़ा जाएं और उन को सख्त से सख्त सजा दी जाए और आगे से प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा समाज में ना हो
कुरान बांटने का फैसला अस्वीकार करने वाली रिचा भारती के वकील की हत्या
Publishers Advertisement