भाजपा के द्वारा कांग्रेस / कमलनाथ सरकार के द्वारा कर्ज माफी के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी, यूरिया की कालाबाजारी, किसानों पर लाठीचार्ज एवं बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न दिए जाने के विरोध में भाजपा के द्वारा खेत धरना दिया गया ।
14 दिसंबर 2019 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आव्हान पर, विधायक विश्वास सारंग जी, पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह जी के उपस्थिति एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विकास वीरानी जी के नेतृत्व में प्रातः 12:00 बजे कृषि उपज मंडी 80 फिट रोड, पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मंडी गेट भोपाल में, कांग्रेस / कमलनाथ सरकार के द्वारा किसानों का कर्ज माफी के नाम धोखाधड़ी, यूरिया की कालाबाजारी, किसानों पर लाठीचार्ज, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा ना देने के खिलाफ, खेत धरना दिया गया ।
विश्वास सारंग जी, विकास वीरानी जी, सुरेंद्रनाथ सिंह जी के द्वारा धरने को संबोधित करते हुए बताया गया कि केंद्र से प्रदेश सरकार को पर्याप्त यूरिया मिला है । प्रदेश सरकार के पास यूरिया का पर्याप्त स्टॉक है । प्रदेश सरकार रेत, शराब नीति एवं तबादला उद्योग में लगी रही इसलिए यूरिया का प्रबंध सही तरीके से नहीं कर सके, जिसके कारण किसान एक-एक बोरी खाद के लिए परेशान है । किसानों के कर्ज माफी के नाम पर उन्हें धोखा दिया गया । बाढ़ पीड़ितों को आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है । यूरिया की कालाबाजारी कर किसानों पर लाठीचार्ज किया गया ।
भोपाल में कृषि उपज गल्ला मंडी करोंद के साथ मिसरोद के पटेल मार्केट में विधायक कृष्णा गौर जी एवं भैंसा खेड़ी प.दीनदयाल उपाध्याय मंडी में विधायक रामेश्वर शर्मा जी के द्वारा खेत धरना को संबोधित किया गया ।
धरने में रामदयाल प्रजापति, सतीश विश्वकर्मा, सुनील पांडे, सुधीर जाचक, सुमित पचौरी, मनोज राठौर, बालिस्ता रावत, सुमित रघुवंशी, सत्येंद्र सिंह सत्तू, दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा, विजय सिंह, हरदीप सिंह, जगदीश साहू, सूर्यकांत गुप्ता, अशोक वानी, बब्लेश राजपूत, नीरज पचौरी, रवि शर्मा, संतोष हिरवे, छोटू पंडित, उत्कर्ष नायक, राजेश कुकरेजा, राधाकृष्ण नायक, हेमंत जोगी, राजू लोधी, भाषित दीक्षित, नीलेश गौर, राजेश कनोजिया, हंसकुंवर राजपूत, गोपाल पाटीदार, कृष्णाअंशु गौतम, बबलू नायडू, सुबोध साहू, विजय गौतम, अनिल राजपूत, आयुष मालवीय, अरविंद, राहुल कुचबंदिया, नितिन पाठक एवं सैकडों पदाधिकारी उपस्थित थे ।