शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए तीन लाख मैट्रिक टन यूरिया का कराया प्रबंध 

0
620

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों जगह-जगह अपनी सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि वह केंद्र की मोदी सरकार से मध्यप्रदेश के लिए अतिरिक्त यूरिया का प्रबंध करवाएं इन दिनों प्रदेश यूरिया के संकट से गुजर रहा है और जितना मध्य प्रदेश को आवंटित कोटा है वह कम पड़ जाता है खपत आवंटित बजट से कहीं अधिक की होती है इस कारण यूरिया की कालाबाजारी से लेकर प्रबंधन तक कई प्रकार के संकट खड़े हो जाते हैं जिससे किसानों में आक्रोश होता है और किसानों की हितैषी सरकार माने जाने वाली कांग्रेस सरकार पर सवालिया निशान लग जाता है इन्हीं सब घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए कांगरे सरकार के मुख्यमंत्री कमल नाथ  ने कई बार मंच के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से अपील करते हुए नजर आए कि वह केंद्र सरकार से अतिरिक्त यूरिया दिलवाने में मदद करें मगर इन सभी क्रियाकलापों के बीच राजनीतिक मतभेद होते हुए भी शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए लगभग तीन लाख मैट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया का मोदी सरकार से प्रबंध कर आया है पिछले दिनों मध्यप्रदेश में यूरिया को लेकर किसान काफी परेशान हैं किसानों की फसल खराब होती जा रही है जिसके कारण किसान काफी आक्रोश में भी लग रहे हैं इसी सभी घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में आ रही यूरिया की किल्लत को मंत्री जी को बताया तथा उनसे आग्रह किया कि वह अतिरिक्त यूरिया का मध्य प्रदेश के लिए प्रबंध करें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मांग को स्वीकारते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तत्काल मध्य प्रदेश को तीन लाख मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन कर दिया गया इसके बाद अब प्रदेश को 15. 4 लाख टर्न मैट्रिक यूरिया से बढ़कर अब लगभग 18 लाख मैट्रिक टन से अधिक यूरिया का आवंटन किया जाएगा अब आगामी सोमवार से नए यूरिया का वितरण शुरू हो जाएगा

इन दिनों मध्यप्रदेश में आई यूरिया संकट के लिए कमलनाथ सरकार जिम्मेदार

शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार से मध्य प्रदेश को अतिरिक्त यूरिया वितरण करवाने के बाद वर्तमान में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को यूरिया संकट के लिए जिम्मेदार भी ठहराया है यूरिया संकट के लिए कमलनाथ सरकार की प्रबंध व्यवस्था को दोषी बताते हुए पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर आरोप मढ़ा है कि इन दिनों यूरिया संकट के लिए जो भी समस्या खड़ी हुई है इसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार और उसके मंत्रियों की हो वजह से उत्पन्न हुई है इस समय यूरिया की किल्लत को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की यूरिया आवंटन में लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण आज प्रदेश में यूरिया संकट बना हुआ है प्रदेश के कांग्रेसी सरकार की यूरिया आवंटन में लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के किसानों को भुगतना पड़ रहा है यूरिया की किल्लत खाद्य वितरण नेटवर्क में परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुई है जिसकी जवाबदेही सीधी  कांग्रेश सरकार की बनती है जिसके कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यह समस्या कांग्रेस सरकार की लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण उत्पन्न हुई समस्या है

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें