सास अपने ही दमाद के साथ भागी मां बेटी देवरानी जेठानी बनी

0
720

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला श्री बस्ती की जिगना थाना के वीरपुर गांव में एक अनोखे रिश्ते की घटना का मामला सामने आया है गांव का एक युवक अपने ही भाई की सास को भगा कर ले आया इसके बाद जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो लड़के ने फोन करके पुलिस (Police)को बुला लिया इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर उस समय तो मामला शांत करा दिया और किसी भी तरह की झगड़ा मारपीट ना करने की समझाइश देकर सबको शांत कर दिया मगर पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में थाने में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है तथा सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से विजय कुमार पिता ननकू बाबा अपने ही बड़े भाई की सास को मलखानवा  गांव से भगा कर ले आया है तथा इसमें लड़के के साथ भागने वाली भाई की सास की भी सहमति बताई जाती है इसकी जानकारी जब परिवार वालों को पता लगी तो दोनों के घर में घुसने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ इसके बाद किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको देखते हुए दमाद विजय ने फोन करके पुलिस को इत्तला दी इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल की तो पुलिस भी इस तरह की घटना को सुनकर हैरान रह गई फिर इसके बाद पुलिस ने घरवालों को समझाया कि किसी भी प्रकार की मारपीट ना करें वरना मुश्किल में फस सकते हैं पुलिस उन पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए मामला शांत करा कर वापस लौट आई

इसके बाद जब गांव में इस बात का पता चला तब गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी लोगों में आपस में सुगबुगाहट होने लगी बेटी अब अपनी ही मां की जेठानी बन चुकी है तथा घरवाले रिश्ते को किसी भी तरह से स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं अब आगे क्या होगा इस घटना को सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह के विचारों के साथ वायरल करने का प्रयास कर रहे हैं तथा थाना कोतवाली बीना प्रभारी ददन सिंह ने जानकारी में बताया कि प्रकरण उनकी जानकारी में नहीं है तथा सोशल मीडिया पर इसे वायरल होने और पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई है कि दोनों बालिक हैं और आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं तथा कानूनी तौर पर भी उनको साथ रहने से कोई नहीं रोक सकता है यह उनका मौलिक अधिकार है तथा आने में भी किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है इसलिए किसी भी कार्रवाई का कोई सवाल ही नहीं उठता

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें