मुजफ्फरनगर हिंसा का खुलासा मदरसे में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों से कराया उपद्रव

0
413

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) हिंसा में हुए खुलासे के अनुसार मध्यप्रदेश से लेकर लेह लद्दाख और कारगिल तक के मदरसे तथा इसी प्रकार के शिक्षण संस्थानों मैं पढ़ने वाले छात्रों को शिनाख्त कर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैमुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार हिंसा कर रहे लोगों में 48 लोगों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है इनमें सिविल लाइन थाने में रविवार को देर रात तक कुल 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी इनमें से 20 लोगों को मुजफ्फरनगर जनपद का ही पाया गया है तथा 12 आरोपी जनपद से बाहरी स्थान के रहने वाले पाए गए हैं इनमें से मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला और एक लेह लद्दाख के कारगिल का रहने वाला भी शामिल है तथा कोतवाली पुलिस ने बताया कि 16 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है तथा गिरफ्तार लोग बाहरी लोगों में भोपाल सुल्तानपुर मेरठ कारगिल शामली इत्यादि जगह के पढ़ने वाले छात्र भी शामिल हैं तथा इसमें सर्वाधिक छात्र मदरसे के पाए गए हैं और इसके अलावा सादात हॉस्टल में रहते हैं पुलिस के अनुसार इन्हें मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस ने यह भी बताया कि12 आरोपी जनपद क्षेत्र से बाहर की गिरफ्तार किए गए हैं और उन्हें हिंसा और आगजनी में अलग-अलग स्थानों पर रंगे हाथों पकड़ा गया है गिरफ्तारी के वक्त उन सभी के हाथों में ईंट पत्थर के अलावा डंडे और हथियार भी पाए गए हैं सभी बाहरी आरोपियों की उम्र अट्ठारह से 25 साल के बीच की बताई जा रही है जो कि जनपद में किसी ना किसी मदरसे में रह रहे थे और हिंसा प्रदर्शन में यह लोग शामिल हुए थे इन सभी आरोपियों को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

इन छात्रों  को धर्म के नाम पर गुमराह करके कराया हिंसा में शामिल

इन सभी बाहरी छात्रों को मदरसे में या यह जहां भी पढ़ाई कर रहे थे उस जगह कुछ लोगों ने इन लोगों को धर्म के नाम पर उस आया और डराया भी जिसके बाद इन लोगों को कई तरह का धर्म के नाम पर डर दिखाकर या फिर इस तरीके के कुछ और उत्तेजना पूर्ण तरीके के बातें करने के बाद इन लोगों को हिंसा में शामिल किया गया बाहर से आए इन लोगों को हिंसा में शामिल कर इनसे उपद्रव करवाया गया तथा अभी भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है की ओर कितने लोग इसमें शामिल थे जिन्होंने धर्म के आधार पर इस तरह की अफवाहों का फैलाने का काम किया था जिससे इन छात्रों को ऐसा गलत काम करने पर मजबूर किया गया मदरसे और हॉस्टल में छात्र पढ़ने के लिए आए थे इनको इस तरह के प्रदर्शन में शामिल क्यों किया गया

 इन बाहरी लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सिविल लाइन पुलिस ने जिन बाहरी लोगों को हिंसा के दौरान गिरफ्तार किया उनमें हुसैन अली निवासी जयहिंद नगर, थाना बरखेड़ा भोपाल, मध्यप्रदेश, मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला थंग शांकू, कारगिल, लेह-लद्दाख, महमूद उल हसन निवासी डीबा थाना शाहगंज, जनपद सुल्तानपुर, अब्बास रजा निवासी हुसैनाबाद, थाना कोतवाली गंज, जिला मऊ, शुएब निवासी मोहल्ला अली, जिला सहारनपुर, कुमैल अब्बास निवासी गांव हुसैनपुरा, थाना गंगोह, सहारनपुर, शमीम अब्बास निवासी हलवाना, थाना गंगोह, सहारनपुर, अदनान निवासी मोहल्ला उमर नगर, लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ, जव्वाद अली निवासी जैदी फार्म, थाना नौचंदी, मेरठ, मिल्हाल निवासी धौलड़ी, थाना जानी, जिला मेरठ, मारूफ निवासी हर्रा खिवाई, थाना सरधना, मेरठ, सैयद कमर अब्बास निवासी गंगेरू, थाना कांधला, जनपद शामली हैं।

Publishers Advertisement