पत्रकार की हत्या करने पर सऊदी अरब में 5 लोगों को सजा-ए-मौत

0
514

सऊदी अरब की अदालत में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में 5 लोगों को सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया गया है इस हत्या के मामले में हत्या को अंजाम देने वाले तीन अन्य लोगों को भी 24 साल की उम्र कैद की सजा का फरमान सुनाया है

अमेरिका में रहने वाले सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब की एक विशेष अदालत में 5 लोगों को दोषी पाते हुए फांसी की सजा का फैसला सुनाया है वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में तीन अन्य लोगों को भी 24 साल सश्रम कारावास की सजा का आदेश दिया है क्रॉउन प्रिंस के कठोर आलोचक रहे जमाल खशोगी की हत्या तुर्की में सऊदी के वाणिज्य दूतावास में अंजाम दिया गया था हत्या के बाद सारी दुनिया में सऊदी अरब के खिलाफ काफी आलोचना भी हुई थी और कई जगह सऊदी के खिलाफ कई तरह के प्रदर्शन भी किए गए थे सारी दुनिया इस हत्या को अंजाम देने पर कभी दुखी और आक्रोशित थी सऊदी अरब की एक अदालत में इस हत्या की काफी दिनों तक सुनवाई चली इसके बाद अदालत ने अपने फैसले में पत्रकार हत्याकांड की हत्या में आरोपी पाए गए पांचों आरोपियों को सजा-ए-मौत की सजा सुनाने के बाद बचे तीन आरोपियों को भी 24 साल कठोर कारावास की सजा का दंड दिया गया है इस साल अक्टूबर महीने में तुर्की के एक अखबार में कथित तौर पर पत्रकार के अंतिम शब्दों के कार्डिंग जारी की गई थी 2 अक्टूबर 2018 को आखरी बार पत्रकार खामोशी को देखा गया था पत्रकार खमोशि वाशिंगटन के एक अखबार के लिए संपादकीय लिखने का काम करते थे उन्हें अंतिम बार 2 अक्टूबर 2018 को इस्तांबुल मैं सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जाते हुए देखा गया था जावेद तुर्की की ओर अपनी मंगेतर से शादी करने वाले कुछ कागजात लिए हुए थे उनकी इस तरह की रहस्यमई मौत के बाद सऊदी अरब दुनिया भर के निशाने पर आ गया था सऊदी अरब ने उनके गायब होने के बारे में उनके विरोधी सूचना जारी की रिकॉर्डिंग में खामोशी को कुर्बानी का पशु भी कहा गया था तथा इस सप्ताह खमोशि की हत्या को लेकर तो नहीं रिपोर्ट भी प्रकाशित किए गए हैं उनके नए रिपोर्ट में कथित रिकॉर्डिंग की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है तथा उनके नए रिपोर्ट में कथित रिकॉर्डिंग की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है सऊदी अरब ने उनके गायब होने के बारे में परस्पर विरोधी सूचना जारी की रिकॉर्डिंग की खमोशि को जिसमें कुर्बानी का पशु कहा जा रहा था

 

Publishers Advertisement