उत्तर प्रदेश में लखनऊ हिंसा में शामिल लोगों पर एनएसए और रासुका लगा तथा संपत्ति कुर्क

0
534

नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जो प्रदर्शन हुए थे उनमें से लखनऊ पुलिस ने 48 लोगों की पहचान कर ली गई है इन लोगों की पहचान कैमरे फोटोस और अन्य तरह से पुख्ता आधारों पर इन लोगों की शिनाख्त कर ली गई है इन 48 लोगों पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एनएसए तथा   रासुका जैसी देश विरोधी धाराओं के तहत इन लोगों पर मुकदमा कायम किया है तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने इन लोगों के संपत्ति भी कुर्क करने पर काम करना शुरू कर दिया है तथा पुलिस के अनुसार इन लोगों की संपत्ति भी जप्त कर सरकारी खजाने में जमा की जाएगी क्योंकि इन लोगों ने जो नुकसान किया है सरकारी संपत्ति का उसकी भरपाई सरकार इन्हीं की संपत्ति में से करने का मन बना लिया है जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार अब इन लोगों की संपत्ति के नीलामी कर हिंसा तथा बलवा में हुए नुकसान की भरपाई सरकार इनकी संपत्ति से करेगी ऐसा करने से आगे भी उन लोगों को नसीहत मिलेगी जो लोग इस तरह से सरकारी संपत्ति का नुकसान करते हैं

पुलिस पर हमला करने वाले लोगों पर और सख्त कार्रवाई के मूड में सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमला किया तथा पथराव किया और फायरिंग भी की पुलिस के अनुसार उन लोगों की तेजी से तलाश की जा रही है जो लोग इस उपद्रव में शामिल होकर पुलिस पर पत्थरों से तथा अन्य हथियारों से हमला किया तथा जिन लोगों ने फायरिंग भी की जिससे कई पुलिसवाले भी घायल हुए ऐसे लोगों की भी शिनाख्त करके इन लोगों पर भी कठोर कार्रवाई की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार लगी हुई है

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

गुरुवार को लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन में जो लोग शामिल थे उन लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही पुलिस को दिए थे सूत्रों के अनुसार पता चला है कि हिंसा में सम्मिलित लोग जो की भीड़ को उकसाने का काम कर रहे थे सरकार और अन्य लोगों के लाख समझाने पर भी लोग समझ में नहीं आ रहा था और वह हिंसा पर उतारू हो गए थे जिन्होंने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गरीब लोगों की संपत्तियों को जलाया तथा पुलिस में लाख समझाने का प्रयास किया इसके बाद भी लोगों ने उपद्रव मचाया जनता और पुलिस को नुकसान पहुंचाया ऐसे लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भी प्रकार से बचने के मूड में नहीं है तथा इन लोगों को कठोर से कठोर दंड  देने के इरादे से मुख्यमंत्री ने पुलिस को हर हाल में इनकी शिनाख्त कर खोज निकालने के सख्त निर्देश जारी करते हुए सख्त आदेश दिए हैं और आगे भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की भी किसी भी हिंसा और किसी भी तरह की गलत कार्य करने की नियत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Publishers Advertisement