दो शादियां टूटने के बाद अकेले यहां रहते हैं राहुल महाजन, देखें घर की Photos

0
221

मुंबई.टीवी पर ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ और ‘बिग बॉस 2’ जैसे रियलिटी शो से पॉपुलर हुए राहुल महाजन 13 साल से साउथ मुंबई में रह रहे हैं। हमेशा कलरफुल लाइफ जीने वाले राहुल जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वहां ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बीनेशन ज्यादा देखने को मिलता है। उन्होंने घर में ज्यादा कलर नहीं रखे हैं। इसे लेकर राहुल कहते हैं, “मेरा मानना है कि सभी को अपने घर को डेकोरेटिव रखने की बजाय साफ़-सुथरा रखना चाहिए। मैंने कई घरों में देखा है, वहां महंगी-महंगी पेंटिंग रहती है, लैविश इंटीरियर होता है। फिर भी वहां कुछ अधूरापन नजर आता है। हो सकता है यह पॉजिटिविटी का अभाव हो।” बता दें कि उनके इस घर की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है। और क्या क्या राहुल ने…
राहुल आगे कहते हैं, “मुझे लगता है कि घर वह जगह है, जहां हम रिलैक्स फील करते हैं। यकीन मानिए या नहीं, लेकिन मैं घर में हाउसहसबैंड का रोल प्ले करता हूं( हंसते हैं)। आमतौर पर घर की जिम्मेदारी हाउसवाइफ के सिर पर होती है। लेकिन मेरे केस में बिल्कुल उलट है। मैं अपने घर में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं कर सकता।”
टिपिकल बैचलर पैड है राहुल महाजन का अपार्टमेंट
राहुल महाजन का अपार्टमेंट टिपिकल बैचलर पैड है, जिसका एक कॉर्नर पेड़-पौधों से भरा हुआ है तो दूसरे से वर्ली सी लिंक का व्यू देखने को मिलता है। राहुल बताते हैं, “कुछ सालों पहले सी व्यू से लेकर चिड़ियों की चहचहाहट तक सबको मैं एन्जॉय करता था। लेकिन अब कई नई बिल्डिंग्स बन गई हैं। इसलिए चीजें बदल चुकी हैं। हालांकि, शुक्र है कि मैं अब भी वर्ली सी लिंक को मेरी बालकनी से देख सकता हूं। लेकिन, मैं 360 डिग्री व्यू को Miss करता हूं।” बता दें कि राहुल महाजन दो बार [श्वेता सिंह (2006-2008) और डिम्पी गांगुली (2010 -2015)] शादी कर चुके हैं और दोनों बार उनका उनका तलाक भी हुआ।

इंटीरियर खुद राहुल ने डिजाइन किया
राहुल फिलहाल, 950 वर्गफीट के अपार्टमेंट में रहते हैं। इसका ज्यादातर इंटीरियर खुद राहुल ने डिजाइन किया है। वे कहते हैं, “शुरुआत में मैंने एक इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया था। लेकिन बाद में तय किया कि मैं खुद ही अपनी स्टाइल में इसे तैयार करूंगा। हर चीज मेरे हिसाब से रखी गई है। टॉवल से एयरफ्रेशनर तक हर चीज मैं अपने हाथों से लेकर आया। इनफैक्ट मैं अपनी मैड को भी रोजाना सलाह देता रहता हूं। शॉर्ट में कहूं तो मैं होममेकर हूं और मुझे इसपर गर्व है।”

Publishers Advertisement