नए सत्र में 22 हजार स्कूल शिक्षकों की भर्ती करेगी मध्य प्रदेश सरकार

0
813

मध्य प्रदेश सरकार आने वाले नए स्कूल सत्र में 22000 स्कूल शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है यह शिक्षक मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का कार्य संभालेंगे मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती पिछले 7 सालों से बंद थी अब यह स्कूल शिक्षक है 7 सालों बाद भर्ती होने जा रहे हैं इन शिक्षकों की भर्ती के बाद बताया यह जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों में शिक्षकों की भारी कमी जो अभी तक थी अब पूरी होने जा रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी भी 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की कमी बताई जा रही है इस कमी की सबसे बड़ी दिक्कत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों पर इसका असर बहुत अधिक पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों ने शहरी क्षेत्र में अपना स्थान तरण करवा लिया है जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पद आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की दुर्दशा दिखा रहे हैं इसी संदर्भ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 5 हजार और माध्यमिक विद्यालयों के 17हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी तथा स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विज्ञापन जारी कर यह सूचना सार्वजनिक कर दी है शिक्षकों की काउंसिलिंग तथा नियुक्ति करण से संबंधित सभी प्रक्रिया 10 जनवरी को संबंधित विभाग  की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी तथा इसी के साथ ही लोक शिक्षण संचालनालय भी 10 जनवरी से काउंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ कर दिया जाएगा तथा इसी संबंध में विभागों ने नियमावली की भी समस्त प्रक्रिया संपूर्ण कर ली गई है इसके साथ ही मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 तथा वर्ग 2 में भी योग्य उम्मीदवारों को 10 जनवरी से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सूचित किया गया है तथा यह पूरी प्रक्रिया संबंधित विभाग के द्वारा माह मार्च तक संपूर्ण कर ली जाएगी ताकि 1 अप्रैल 2020 से नया सत्र चालू होने के साथ ही नए शिक्षकों को उनका पदभार सौंप दिया जाए

Publishers Advertisement