(Happy New Year 2020 )आज 2020 का शानदार जश्न (celebration) मना कर भारत (India) तथा दुनिया(world) के अन्य देशों ने भव्य स्वागत किया है भारत के अलावा विदेशों के भी कई देश जिनमें शामिल हैं न्यूजीलैंड ऑकलैंड अमेरिका स्विट्जरलैंड जापान यूरोप तथा सभी छोटे बड़े देश रात भर नए साल के जश्न में डूबे नजर आए इस दौरान मध्य रात्रि 12:00 बजे से तेज रोशनी तथा आतिशबाजी के साथ ही बीते साल 2019 की विदाई का जश्न तथा नया वर्ष 2020 का स्वागत देश तथा दुनिया के लोगों ने पूरे जोश के साथ किया एक तरफ दुनिया के सभी देशों में रात भर जश्न का माहौल रहा वहीं दूसरी ओर हमारे अपने देश भारत में भी लोगों ने नए वर्ष के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी हमारे देश के हर छोटे-बड़े शहरों में आतिशबाजी और लाइट डीजे के साथ लोगों ने नव वर्ष का स्वागत कर जश्न मनाया महाराष्ट्र के गेटवे ऑफ इंडिया दिल्ली के इंडिया गेट समेत हर प्रमुख तथा आम छोटे-बड़े शहरों में जश्न का भव्य नजारा दिखाओ दुनिया भर में सभी लोगों ने अलग अलग ढंग तथा अपने अपने तरीके से नए साल के जश्न का मजा लूटा कुछ लोग तो घर के अंदर ही जश्न मना रहे थे और आनंद ले रहे थे तथा कुछ लोग सड़कों पर उतर कर जश्न मना रहे थे सबने अलग-अलग जश्न मना कर कुछ लोगों ने पार्टियां कर तथा कुछ लोगों ने प्रार्थना पूजा कर अपने अपने ढंग से लोगों ने नए साल का जश्न मना कर स्वागत किया जहां एक और लोग नाचते गाते नजर आए वहीं दूसरी ओर शांति से अपनी पार्टी का लुफ्त उठाते हुए लोगों ने नए साल का भव्य स्वागत किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी नववर्ष की बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने देशवासियों को नव वर्ष की बधाई अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी हैPrime Minister Narendra Modi: Have a wonderful 2020! May this year be filled with joy and prosperity. May everyone be healthy and may everyone’s aspirations be fulfilled(प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी: एक अद्भुत 2020 है! यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो। हर कोई स्वस्थ हो सकता है और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं)
लोगों ने एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी
मध्य रात्रि 12:00 बजे से ही देश दुनिया के तमाम लोगों ने अपने मिलने वालों को दोस्त यारों को तथा साथ कम काम करने वाले लोगों को मध्य रात्रि से ही फोन के जरिए या अन्य जरिया से एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिया है इसी बधाई के क्रम में लोगों ने भी आपस में बधाई तथा उपहार देखकर नए वर्ष का स्वागत किया