जबलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए मंच से कहा कि CAA का कितना भी विरोध कर लो अगर हम उन मजबूर और लाचार शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देकर ही रहेंगे
कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, ये सारे लोगों को नागरिकता देकर ही हम दम लेंगे।
भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हुए शारणार्थियों का है।
वो भारत के बेटा-बेटी हैं, वो हमारा भाई हैं: श्री @AmitShah #IndiaSupportsCAA
— BJP (@BJP4India) January 12, 2020
यह बात गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी जो कि CAA का विरोध कर रही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहीं जबलपुर में जनसभा को आयोजित करने वाली भारतीय जनता पार्टी सारे देश में जन जागरण अभियान चलाने जा रही है यह अभियान भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को CAA के बारे में जागरूकता देने का काम कर रही है क्योंकि BJP का मानना है कि कांग्रेश और उसकी सहयोगी पार्टी है जोकि इन दिनों विपक्ष में बैठी हैं वह CAA पर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं तथा सरकार और देश की जनता की छवि खराब कर रही हैं
हमारे देश के सभी नेताओं ने आश्वासन दिया कि आप अभी वहां रह जाइए और आप जब भी कभी भारत आएंगे तो आपका स्वागत किया जाएगा, भारत आपको नागरिकता देगा: श्री @AmitShah #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/qRLxa7Y6pf
— BJP (@BJP4India) January 12, 2020
गृह मंत्री बोले कि आज मैं आपको यह बताने आया हूं कि CAA मैं कहीं भी किसी भी भारतीय नागरिक की किसी भी जाति धर्म या समाज का हो उसकी नागरिकता लेने का किसी भी तरह का कोई प्रावधान नहीं है इसमें केवल पाकिस्तान में उन अल्पसंख्यक हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है जोकि हिंदू होने के नाते उन पड़ोसी राज्यों में प्रताड़ना झेल रहे हैं इस कारण उन्हें केवल भारत में ही आने के लिए शेष रह जाता है वही मुस्लिम समाज के लोगों के लिए बाकी मुस्लिम कंट्री के सभी दरवाजे खुले हुए हैं मगर हिंदू धर्म के लोगों के लिए केवल भारत ही एक ऐसा राष्ट्र बचता है जिसमें उन्हें आने का रास्ता आखरी रास्ता नजर आता है वही केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यकों को केवल गुमराह किया जा रहा है और उनसे हिंसा कराई जा रही है मगर मैं अल्पसंख्यकों से यह भी कहने आया हूं कि पहले नागरिकता कानून को आप ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उसका अध्ययन करने के बाद ही आप कुछ ऐसा करें अगर आपको विरोध करना है तो शांतिपूर्ण उसका करें और सरकार भी आपकी बात सुनेगी मगर किसी कानून का विरोध करने का मतलब यह नहीं है कि आप देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो जाएं और ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे आपका आगे का भविष्य खराब हो खासतौर से मैं उन छात्रों से यह कहना चाहता हूं कि वह कोई ऐसी गतिविधियों में शामिल ना हो क्योंकि राष्ट्र विरोधीलोगों के द्वारा जिसका संचालन किया जा रहा हो तथा गृह मंत्री अमित शाह ने यही कहा कि जो भी कोई देश विरोधी नारे लगाए राष्ट्र की संपत्ति को किसी भी तरह से कोई जाएगा उसे जेल में डाल दिया जाएगा
गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज
कमलनाथ जी जोर-जोर से कहते हैं CAA लागू नहीं होगा।
अरे कमलनाथ जी ये जोर से बोलने की आयु नहीं है आपकी, स्वास्थ बिगड़ जाएगा आपका।
अगर इतना जोर बाकी है तो मध्य प्रदेश को ठीक करिए: श्री @AmitShah #IndiaSupportsCAA
— BJP (@BJP4India) January 12, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी जोर-जोर से कहते हैं CAA लागू नहीं होगा अरे कमलनाथ जी जोर से बोलने की आयु नहीं है आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा अगर इतना जोर बाकी है तो मध्य प्रदेश के विकास में लगाइए मध्य प्रदेश की स्थिति ठीक कीजिए