स्पोर्ट्स डेस्क.चैम्पियंस ट्रॉफी में शनिवार रात को हुए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रन (DLS) से हरा दिया। इस मैच में इंग्लिश क्रिकेटर जेसन रॉय के लिए एक कैच की जमकर चर्चा हो रही है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल को वापस लौटना पड़ा। मैक्सवेल को जाना पड़ा पवेलियन…

– ये शानदार कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के दौरान 42.3 ओवर में दिखा, जब मार्क वुड की बॉल पर मैक्सवेल ने डीप मिड विकेट की ओर एक जोरदार शॉट लगाया। वहां पर जेसन रॉय फील्डिंग कर रहे थे।
– मैक्सवेल के शॉट पर रॉय ने बाउंड्री के बेहद करीब गजब का कैच लिया। इस दौरान बाउंड्री और उनके शूज के बीच कुछ सेंटीमीटर का ही फासला रहा।
– कैच लेने के बाद जेसन बैलेंस नहीं संभाल सके और बॉल समेत बाउंड्री के बाहर गिरने लगे। लेकिन ऐसा होता इससे पहले ही उन्होंने स्मार्टनेस दिखाते हुए बॉल को वापस अंदर की ओर उछाल दिया और खुद संभलने के बाद दोबारा कैच कर लिया।
– कैच लेने के बाद जेसन रॉय और बाकी इंग्लिश क्रिकेटर तो सेलिब्रेट करने लगे। लेकिन अंपायर इस कैच को लेकर कन्फ्यूज थे। क्योंकि रॉय ने ये कैच बाउंड्री के बेहद करीब खड़े होकर लिया था।
– इसके बाद ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर से हेल्प मांगी और थर्ड अंपायर ने कई बार टीवी रिप्ले देखने के बाद मैक्सवेल को आउट बताया। जेसन रॉय के इस कैच की वजह से मैक्सवेल केवल 20 रन पर आउट हो गए।
ऐसा रहा मैच का रोमांच
– मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जिसमें ट्रेविस हेड ने 71*, एरोन फिंच ने 68 और स्टीव स्मिथ ने 56 रन की इनिंग खेली।
– 278 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी और केवल 35 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए इयॉन मोर्गन और बेन स्टोक्स ने 156 रन की पार्टनरशिप की और टीम की जीत तय कर दी।
– बारिश की वजह से इंग्लैंड की इनिंग के दौरान जब मैच रुका तब उसका स्कोर 240/4 रन था। D/L मैथड से उस वक्त जीत के लिए इंग्लैंड को केवल 201 रन जरूरत थी। जिसके बाद उसने 40 रन से मैच जीत लिया।

Publishers Advertisement