कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्यप्रदेश दौरा इन दिनों कुछ खास माना जा रहा है भोपाल पहुंचे सिंधिया का भोपाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस की सरकार में रहे मंत्री भी स्वागत समारोह में मौजूद रहे सिंधिया का यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है कि पिछले दिनों सिंधिया की मुलाकात सोनिया गांधी से होने के बाद सिंधिया की मध्यप्रदेश में अचानक बड़ी सक्रियता से कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है आने वाले समय में सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा जा सकता है मध्य प्रदेश पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत सत्कार में सिंधिया के खेमे से मौजूद कार्यकर्ता और मंत्री तथा संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे मगर इसके अलावा अन्य खेमों से मौजूद रहे
कांग्रेस सरकार में मौजूद मंत्री भी शामिल रहे तथा सामान्य कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही जिसमें सीएम कमलनाथ खुद तो इस समारोह से दूर रहे और इनके साथ भी इनके खेमे से रहे कुछ मंत्री विधायक तथा उनके कहने से संबंधित कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाते नजर आए सिंधिया की इस यात्रा के कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद हो सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है अचानक मध्यप्रदेश में बड़ी सक्रियता से सिंधिया खेमे में खासा उत्साह भी देखने को मिलता है जबकि मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेश से कुछ नाराज लग रहे थे इसके कारण बीते कुछ दिनों में उन्होंने कुछ कांग्रेश विरोधी बयान बाजी भी की थी जिसके चलते उन्हें दिग्विजय सिंह तंज भी कस चुके हैं मगर इस सब घटक घटनाक्रम के चलते सिंधिया को बड़ी जवाबदारी मिलने की उम्मीद की जा रही है