मोदी सरकार के द्वारा पिछले साल ही एक्स में राहत देते हुए सरकार ने व्यवसायिक टैक्स में कटौती कर दी गई थी मगर इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 1 वर्ष सन 2020 में भी भारतीय कंपनियों को सरकार से और भी कई उम्मीदें नजर आ रही हैं इसी कारण केंद्र सरकार व्यापारिक टैक्स मैं भी कुछ सहूलियत देने जा रही है इसी के साथ ही व्यक्तिगत टैक्स पर भी सरकार आम आदमी को कुछ राहत भी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है सरकार द्वारा उम्मीद की जा सकती है कि इस बार बजट में व्यक्तिगत टैक्स में आम आदमी को सहूलियत दी जा सकती है इस बारे में भारत की कंपनियों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए जाने वाले इस बजट से काफी आशाएं नजर आ रही हैं इसी के साथ ही उम्मीद की जा सकती है कि आम आदमी को भी सहूलियत दी जा सकती है
व्यक्तिगत इनकम टैक्स में कटौती
मौजूदा समय में 2.5 लाख रुपये सालाना की कमाई पर कोई टैक्स देयता नहीं बनती है. लेकिन, इस बार के बजट में उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार जीरो टैक्स देयता की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर देगी. साथ ही इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की भी उम्मीद की जा रही है. मांग की जा रही है कि सरकार 5 लाख से 10 लाख रुपये के स्लैब में 10 फीसदी और 10 से 20 लाख रुपये के स्लैब में 20 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव लेकर आए. इनकम टैक्स स्लैब में कटौती से मांग बढ़ने की उम्मीद है.
कॉरपोरेट टैक्स में आगे भी कटौती की उम्मीद
केंद्र सरकार से एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा 22 फीसदी की टैक्स कटौती को और कम कर 15 फीसदी कर दिया जाए. हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए यह 15 फीसदी है. इससे निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.