भोपाल के पुराने शहर की सबसे पुरानी टॉकीज लक्ष्मी टॉकीज को नगर निगम प्रशासन ने आज गिरा दिया गया पुराने शहर की सबसे पुरानी लक्ष्मी टॉकीज का इतिहास 81 साल पहले सन 1939 में हुआ था इस 81 साल पुरानी टॉकीज की इमारत को नगर निगम प्रशासन ने गिरा दिया गया पुराने शहर की शान माने हो जाने वाली लक्ष्मी टॉकीज का वजूद अब खत्म कर दिया गया लक्ष्मी टॉकीज को इसी साल जिला प्रशासन के द्वारा 8 जनवरी को सील कर दिया गया था प्रशासन ने टॉकीज को फील करने के बाद अपने कब्जे में लेकर नगर निगम को सौंप दिया गया था तथा इसे सोमवार को दोपहर में इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई जोकि आने वाले तीन-चार दिन जारी रहेगी
इसमें खास बात यह रही कि बिल्डिंग को तोड़ने से पहले इसमें अंतिम बार फिल्म तबाही का प्रदर्शन किया गया यह फिल्म इस टॉकीज की अंतिम फिल्म प्रदर्शित हुई यहां इस टॉकीज में हर रोज एक नई फिल्म का प्रदर्शन किया जाता था इस टॉकीज में 720 लोगों के बैठने की व्यवस्था है तथा 8 जनवरी को शासन के द्वारा इसे सील कर दिया गया था इसी वजह से क्योंकि इसका लीज का समय 8 वर्ष पहले ही समाप्त हो गया था
सन 1950 में महाभारत पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्म ने इसका निर्माण कराया था इसके मालिक जेठानंद ख्याल दास लालचंदानी थे तथा उनके पुत्र जय किशन लाल चंदानी ने बताया कि हर 10 साल में इसकी लीज को नगर निगम प्रशासन रिन्यू कर देता था मगर सन 2011 के बाद इसकी लीज को प्रशासन ने रिन्यू नहीं किया गया और यह लीज सन 2011 में खत्म हो गई तथा इसके बाद 8 जनवरी को जिला प्रशासन ने टॉकीज को सील कर अपने कब्जे में ले लिया था और बिल्डिंग को गिराने के लिए नगर निगम को इस को सौंप दिया गया था इसके बाद अब नगर निगम ने अपनी कार्रवाई कर इस बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू कर दिया गया आगामी दो-तीन दिन में यह कार्य पूरा कर दिया जाएगा