सैफ अली खान ने जिस फिल्म में काम किया पैसे कमाए उसी पर सवाल उठाए

0
576
waynews
waynews

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने फिल्म तानाजी  मैं अभिनय किया है फिल्म तानाजी में हाल ही में काम करने वाले कलाकार सैफ अली खान अब उसी फिल्म पर सवाल उठा रहे हैं जिस फिल्म को हाल ही में कंप्लीट कर उसका पेमेंट भी ले लिया और उसमें काफी अच्छा काम भी किया अगर ऐसा था तो काम करने से पहले ही मना कर सकते थे मगर ऐसा नहीं करते हुए कुछ फिल्में में काम भी किया और उससे पैसा भी कमाया ऐसा ही वाक्य फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तानाजी के विषय में एक बयान देकर अपने आप को कटघरे में खड़ा कर खड़ा कर लिया है 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई फिल्म तानाजी एक बेहतरीन फिल्म सिद्ध हुई इसका सपोर्ट देश की जनता ने भी बहुत अच्छा किया फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और इसको जनता का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है मगर इसी बीच फिल्म में काम कर रहे कलाकार सैफ अली खान का एक अजीबोगरीब बयान सामने आता है जिसमें सैफ अली खान ने बोला है कि फिल्म और भारत को लेकर दिए गए इस सनसनीखेज बयान में सैफ अली खान ने आरोप लगाया है कि तानाजी फिल्में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है अगर ऐसा तो क्या फिल्म की कहानी सैफ अली खान को नहीं बताई गई और अगर फिल्म की कहानी पहले से ही फिल्म कलाकार सैफ अली खान को क्यों नहीं बोले अब ऐसा बोलने का क्या मतलब है  जब फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है सैफ अली खान का बयान कहीं पब्लिक सिटी बटोरने का कोई स्टंट तो नहीं है क्योंकि आजकल देश में ऐसा माहौल चल रहा है कि कुछ भी बोल दो फिर उसके बाद अगर बात बड़े तो धीरे से अपने साथ वापस भी ले सकते हैं सैफ अली खान के ऐसा कहते हैं उनके बयान के विरोध में कई लोग उतर आए हैं इसी बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत नेवी सैफ अली खान को हिदायत दी की किसी भी फिल्म की व्यावसायिक सफलता में इतिहास की गलत व्याख्या का उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है हां यह सही बात है कि इसकी पॉलीटिक से कोई लेना देना नहीं है इसे लेकर केवल एक अभिनेता के तौर पर पूरी सहमति बताई गई है कल की एक भारतीय के तौर पर कोई मेल नहीं खाता है सैफ अपने इस बयान के बाद आलोचना झेल रहे हैं। ऐसे में अब कंगना रनौत ने सैफ को जवाब महाभारत से दिया है।एक टीवी चैनल के दिए इंटरव्यू में सैफ की बात पर कंगना रनौत ने कहा, ‘ये सच नहीं है। अगर कोई भारत नहीं था तो फिर महाभारत क्या था? 5 हजार साल पहले क्या लिखा गया था? वेद व्यास क्या था? कुछ लोगों ने बस अपने अपने विचार बना लिए हैं, जो उनके मुताबिक सही हैं। महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण थे। सभी राजाओं ने मिलकर उस लड़ाई को लड़ा है। तो ये आम बात है। ऐसे ही ऐतिहासिक फिल्मों की कहानी और किरदारों की जानकारी होना जरूरी है। आप तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं कर सकते।’

Publishers Advertisement