“पुलिस पूछताछ के डर से युवक ने पेड़ पर लगाई फांसी, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव”

0
13
Way News
Way News

||भोपाल|। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय युवक ने खेत में एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान सतीश दांगी, पिता राधेश्याम दांगी के रूप में हुई है। सतीश अपने पिता के साथ गांव में खेती-किसानी का कार्य करता था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतीश का गुनगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। गुरुवार को युवती के अचानक लापता हो जाने के बाद उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के सिलसिले में गुनगा पुलिस ने सतीश को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। परिजनों के अनुसार, सतीश इस पूछताछ को लेकर काफी भयभीत हो गया था। उसे डर था कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है। इस डर को उसने अपने भाई सुरेंद्र सिंह दांगी से भी साझा किया था। पूछताछ के बाद सतीश घर लौटने के बजाय लापता हो गया। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान सतीश का शव गांव के पास खेत में एक पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को सतीश के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मर्ग कायम कर लिया है और आगे की तहकीकात जारी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि सतीश की आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं और सतीश पर पड़ रहे दबाव को उसकी मौत का कारण बताया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूछताछ केवल सामान्य प्रक्रिया के तहत की गई थी। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Publishers Advertisement