
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की एक सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता को एक संदेश दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता कानून का विरोध कर रहे उन लोगों को समझाया है नागरिकता कानून के विरोध की आड़ में कुछ लोग देश विरोधी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं जिस कारण आप लोग ऐसे लोगों के किसी भी प्रकार के बहकावे में आकर कोई ऐसा कार्य जैसे हिंसा आगजनी उपद्रव या की कोई शासकीय या किसी गरीब की कोई संपत्ति को नुकसान पहुंचा है मैं आप लोगों से बार-बार यह अपील कर रहा हूं कि आप कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार की क्षति हो अगर इस सब के बाद भी अराजक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उन्हें उनकी मनचाही यात्रा पर भेज दिया जाएगा यह अच्छा होगा कि आप संवैधानिक तरीके से अपना विरोध करें मगर इससे किसी भी प्रकार की संपत्ति को कोई भी नुकसान ना हो यह आपका भी कर्तव्य बनता है कि आप सरकारी संपत्ति को अपनी समाज उसकी रक्षा करें क्योंकि यह आपके ही उपयोग की वस्तु है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 185 करोड़ की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए गोरखपुर की सभा में यह बात कहीं तथा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से प्रताड़ित गैर मुस्लिम लोग भारत नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे जबकि मुस्लिमों के लिए तो 150 देशों के दरवाजे खुले हुए हैं तथा उन्हें प्रताड़ित लोगों की रक्षा करने के लिए नागरिकता कानून सरकार के द्वारा लाया गया है तथा इससे भारत में रहने वाले किसी भी धर्म जाति या मजहब के लोगों को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है
तथा यह कानून भारत की संस्कृति तथा उसकी मानवता को ध्यान में रखते हुए भारतीय लोगों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा भारत की शरण में आए हुए मजबूर लोगों की रक्षा करना भी हमारा धर्म बन जाता है मगर कुछ असामाजिक तत्व आप लोगों को गुमराह कर वह गलत काम करवा रहे हैं जो कि आपको नहीं करना चाहिए आप सचेत हो जाएं सावधान हो जाएं सार्वजनिक संपत्ति को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा बल्कि जो नुकसान सार्वजनिक संपत्ति का होता है वह दंगाइयों की संपत्ति जप्त कर उनसे ही वसूला जाएगा
