यूट्यूब वीडियो देखकर शेयर बाजार में निवेश से बचें: सेबी की चेतावनी

0
95
WAY NEWS
WAY NEWS

||नई दिल्ली|| भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यूट्यूब और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद फर्जी निवेश संबंधित वीडियो को लेकर निवेशकों को सतर्क किया है। सेबी के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी संख्या में ऐसे वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं जो निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं। अब तक करीब 70,000 फर्जी वीडियो हटाए जा चुके हैं, जबकि हर महीने करीब 5,000 वीडियो की जांच की जा रही है। सेबी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गूगल और मेटा को पत्र लिखकर इन फर्जी गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है। सेबी ने बताया कि इन फर्जी वीडियो की पहचान और निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। एआई की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते अलर्ट जारी किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कई फर्जी वीडियो पंजीकृत ब्रोकर्स के नाम पर चलाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आम निवेशकों को भ्रमित किया जा रहा है। सेबी का एक विशेष विभाग इन वीडियो की सामग्री की जांच करता है और एआई के माध्यम से उनकी सत्यता की पुष्टि करता है।

सेबी अब निवेशकों को जागरूक करने के लिए एक मसौदा तैयार कर रहा है, जिसमें यह बताया जाएगा कि कैसे उनका निवेश सुरक्षित रह सकता है। इस दिशा में सेबी निवेश विशेषज्ञों के बीच हैकाथन या प्रतियोगिता भी आयोजित करने जा रहा है, ताकि आम जनता को बेहतर जानकारी मिल सके। कोरोना काल के बाद खुदरा निवेशकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जो अब 11 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है। हालांकि सेबी सीधे निवेश की सलाह नहीं देता, लेकिन निवेशकों को यह जानकारी देने की योजना है कि किस तरह वे इक्विटी, डेट और बॉन्ड में सुरक्षित तरीके से निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा, सेबी ने जानकारी दी है कि ब्रोकर्स को 1600 सीरीज वाले विशेष फोन नंबर आवंटित किए गए हैं, जिनके माध्यम से वे निवेशकों से संपर्क कर सकते हैं। यदि किसी अन्य नंबर से कॉल आती है, तो उसे फर्जी माना जा सकता है। साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिसिया कार्रवाई को भी सेबी ने एक बड़ी चुनौती बताया है।

Publishers Advertisement