भोपाल के पंचशील नगर के स्कूल में जली हुई लाश मिलने का पुलिस ने यह किया खुलासा

0
963

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक पॉश इलाके पंचशील नगर  के सरदार पटेल स्कूल में जंजीरों से बनी हुई एक लड़के की लाश पुलिस ने बरामद की थी जिस पर पुलिस ने आज ये खुलासा किया है कि युवक की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसने खुद अपने आप को जंजीरों से बांधकर आत्महत्या की थी यह बात पुलिस ने सार्वजनिक की है पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि युवक के मोबाइल फोन में मिले वीडियो से इस बात की पुष्टि की जाती है पुलिस थाना टीटी नगर के सीएसपी उमेश तिवारी यह बताया है कि पुलिस को रति युवक के घर में एक मोबाइल फोन मिला है जिसमें किस बात की पुष्टि की है उसमें मिले एक वीडियो से पुलिस ने इस बात का पता लगाया है की वीडियो युवक ने 6 दिसंबर की शाम को रात्रि 9:14 पर युवक ने खुद वीडियो बनाया था इस वीडियो में युवक ने खुद यह कहा था की वह अपनी मौत का जिम्मेदार खुद है इसके लिए किसी और को किसी भी रूप में कोई परेशान ना करें किसी के साथ ही पुलिस को यह भी जल्दी लग रहा है कि हो सकता है मृत युवक अनिल ठाकरे हो सकता है और वही युवक दो-तीन दिन से घर से गायब बताया जा रहा है हालांकि इस बात की पुष्टि के लिए पुलिस ने परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दी हैं जो कि डीएनए कराया जाएगा अभी तक के मिले सबूतों के आधार पर पुलिस को इसी बात का संदेश लग रहा है मगर इसके बाद भी आगे कार्रवाई डीएनए के रिपोर्ट आने के बाद ही करी जाएगी

 पुलिस अभी और सबूत जुटाने में लगी

फ़िलहाल पुलिस इस बात की भी अभी जांच कर रही है कि  स्कूल के जिस स्टोर रूम से सब बरामद किया है वहां से लगी हुई पंचशील नगर की दुकाने हैं जो कि स्कूल से बिल्कुल लगी हुई है अभी  पुलिस इस बात की जांच में लगी हुई है कि युवक स्टोर रूम तक पहुंचा कैसे अभी इस बात की जांच स्पष्ट नहीं हो पाई है कि मृतक युवक ने स्कूल के स्टोर रूम तक पहुंचने के लिए कौन सा रास्ता अपनाया था जल्दी प्लीज इस बात का भी पता लगा लेगी

 परिजनों ने सब पहचानने से किया मना

हालांकि पुलिस ने मृत युवक की पहचान अनिल ठाकरे के रूप में की है अभी बताया जा रहा है कि हो सकता है यह युवक हो इस बात का खुलासा तो अब डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा लेकिन अनिल के भाई ने सब देखने के बाद उसकी पहचान करने से फिलहाल इंकार कर दिया है और उसने सब को पहचानने से मना कर दिया है मगर पुलिस ने यह बताया कि अनिल बैग सिलाई का काम करता था

पुलिस ने मृत युवक को मानसिक बीमार बताया

पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के लिए पंचशील नगर से तीन दिन से लापता अनिल ठाकरे के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए हैं। हालांकि अनिल के भाई ने शव देखने के बाद उसे पहचानने से इनकार कर दिया। सीएसपी उमेश तिवारी का कहना है कि अनिल बैग सिलाई का काम करता है। बताया गया है कि अनिल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं हैऔर वह मानसिक रूप से बीमार भी चल रहा था हो सकता है कि मानसिक  विकृति के कारण उसने यह कार्य को अंजाम दिया हो

 

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें