मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में हिंदुओं के घरों में सुतली बम फेंके फलस्तीन का झंडा भी लहराया

0
126
waynews
waynews

शहर में ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को निकाले गए जुलूस में फलस्तीन का झंडा लहराते हुए असमाजिक तत्वों ने सीताराम जी मंदिर के सामने भड़काऊ नारे लगाए। हिंदुओं के घरों में जलते सुतली बम फेंके। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य अज्ञात आरोपितों की भी पहचान की जा रही है। जुलूस के दौरान ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। जुलूस पीर मजार की तरफ जा रहा था। इस दौरान कुछ युवा फलस्तीन का झंडा लहराने लगे। बहुप्रसारित वीडियो में नजर आया कि जब जुलूस भोई मोहल्ला स्थित सीताराम जी मंदिर के सामने से गुजरा तो भड़काऊ नारे लगाए गए और जलते हुए सुतली बम हिंदुओं के घरों में फेंके। विरोध पर जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया। इससे शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व शहर के कार्यकर्ता एकत्रित होकर थाने पर पहुंच गए। पुलिस को चेतावनी दी कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया गया तो मंगलवार को शहर में बाजार बंद करेंगे। पुलिस ने राशिद पुत्र बशरू कुरैशी निवासी करबला रोड वार्ड संख्या 22 की शिकायत पर मलिक पुत्र लड्डन एवं कन्नू एवं अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं न दूसरे फरियादी विक्रम पुत्र रामकिशोर के चौहान निवासी भोई मोहल्ला की अ शिकायत पर लालू उर्फ पालू, नाजिम मि पुत्र जाकिर मुसलमान, कन्नू अन्य ए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। एसपी व वीरेंद्र जैन ने बताया कि वीडियो के है आधार पर मामले में कार्रवाई की गई है, जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी वोनि अपनाई जाएगी। एसपी ने दोनो पक्षों को आश्वस्त किया कि शहर की शांति ब व्यवस्था को कायम रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और क उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। प्रदेश के तीन जिलों- बालाघाट, रतलाम और मंडला में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस ए-मोहम्मदी में फलस्तीन का झंडा फहराने के मामले सामने आए हैं। दोनों का वीडियो भी बहुप्रसारित हुए हैं। एफआइआर दर्ज की है।बालाघाट शहर मुख्यालय में ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को जुलूस- ए-मोहम्मदी निकाला गया। इसके बहुप्रसारित वीडियो में एक युवक और उसके कुछ अन्य साथी फलस्तीन देश का झंडा लहराते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जैसे ही महावीर चौक पहुंचा,जुलूस में शामिल एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ फलस्तीन देश का झंडा लहराने लगा। पुलिस के अनुसार, मामले की शिकायत साकिब व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दूसरे देश का झंडा फहराने से देशवासियों की भावनाएं आहत होने व लोगों के बीच में आपसी वैमनस्यता की भावना उत्पन्न करने के प्रयास के आरोप में एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं, रतलाम में सोमवार को निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में दो बत्ती के समीप एक युवक फलस्तीन का झंडा लहराता रहा। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया।

Publishers Advertisement