मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने एक और हवाई जहाज खरीदा

0
462

मध्यप्रदेश में सत्ता में आते ही कमलनाथ सरकार ने सर्वप्रथम अपनी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सबसे पहले साल में अपने विमानों की सीरीज में एक और नया अभिमान शामिल कर लिया गया है जिसकी डिलीवरी अप्रैल तक मिल जाने की संभावना जताई जा रही है सन 2020 में राज्य सरकार को यह विमान अमेरिका की एक कंपनी डिलीवर कर देगी राज्य सरकार ने अमेरिकी एशियन कंपनी एक्शन से सेवन सीटर विमान खरीदने का सौदा कर लिया है जिसके चलते नए विमान की कीमत  59 करोड रुपए आ रही है तथा इसके अलावा भी कुछ अन्य खर्चे और जोड़े जाएं तो यह विमान की कुल कीमत ₹65 करोड़ हो जाएगी जिसके चलते सरकारी खजाने पर ₹65 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ना तय है जबकि सरकार के पास एक हवाई जहाज और एक हेलीकॉप्टर अभी रनिंग कंडीशन में तैयार है हेलीकॉप्टर को 2014 में खरीदा गया था तथा दूसरा विमान बी 200 सन 2013 में खरीदा गया था सरकार ने पुराने विमानों को बेचने की भी तैयारी कर ली है सरकार ने बी 200 के इंजन एवं अन्य पुरुषों को बेचने की कीमत आठ करोड़ 55 लाख रुपए ताकि है तथा इसके लिए निविदा भी बुलाई गई थी जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर रखी गई है तथा दूसरे जहाज को चालू हालत होने के कारण सरकार इसे आप सेट प्राइस से कम कीमत पर बेचना नहीं जा रही है तथा वहीं दूसरी ओर सरकार ने अपने हेलीकॉप्टर बेल 430 को भी बेचने का मन बना लिया है और उसकी भी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है यह विमान 19 साल पुराना हो चुका है हेलीकॉप्टर को 27160000 में  मुंबई की एक कंपनी को भेजा जा सकता है जिसकी भी सामान्य प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है

सरकार ने हेलीकॉप्टर बेल-430 को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह विमान 19 साल पुराना है। हेलिकॉप्टर को 2 करोड़ 71 लाख 99 हजार रुपए में मेसर्स सिम साम एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को बेचने का फैसला लिया जा चुका है।

Publishers Advertisement