गौरतलब है कि दिनांक 31/07/2020 को रमेश पिता अमर सिंह पाल निवासी कुंवर कोटरी उम्र 38 बर्ष एवं दिनांक 27/07/2020 को पदम सिंह पिता करण सिंह राजपूत ने अपने खेतों पर लगी विद्युत ट्रांसफार्मर( DP )से अज्ञात चोरो द्वारा तेल चुराकर ले जाने की रिपोर्ट की थी।
थाना बोडा पर फरियादी रमेश की रिपोर्ट पर अप. क्र.182/20 धारा 379 भा द बि एवं फरियादी पदम सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 183/20 धारा 379 भा द बि में कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एस.डी.ओ.पी. नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में अज्ञात चोरों की तत्परता से पतारसी की कोशिश करते मुखबिर मामूर किये एवं संदिग्ध चोर गिफ्तार किये गए पूछताछ करने पर ग्राम कुँवर कोटरी एवं ग्राम कंडारा कोटरी से डीपी का तेल चुराना स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी गब्बर उर्फ गुलाब पिता प्रेम सिंह राजपूत निवासी नरसिंहगढ़, रवि मीणा पिता भगवान सिंह मीणा नि सोनकच्छ थाना नरसिंगढ़, ईस्वर पिता हंसराज पाल, रवि पिता हरिप्रसाद बर्मा, अरविंद पिता भबर पुरी एवं साकिर पिता गब्बू साह मुसलमान सर्व नि. कुवारकोटरी को गिरफ्तार किया जाकर कब्जे से 170 लीटर DP का तेल जप्त किया गया।
आरोपी गणो को न्यायालय नरसिंगढ़ पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना
प्रभारी राजपाल राठौर स.उप. नि. शिवराज मीना , प्रआर 37 रामसिंह भिलाला, आर 642 रामनारायण जटिया, आर 977 राहुल रजक, आर 284 प्रवीण यादव, आर 250 नीतेश जामलिया, आर 382 वीरेंद्र रावत, आर 917, म आर 438 नीतू जायसवाल , sk मनोज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विद्दुत ट्रांसफार्मर ( DP)से तेल चुराने वाले गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार
Publishers Advertisement