
भोपाल: शहर में लगातार हो रही मोबाइल चोरी की वारदातों के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बागसेवनिया पुलिस ने कटनी के रहने वाले एक महिला-पुरुष जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो ‘बंटी-बबली’ की तरह मोबाइल चोरी करते थे। ये आरोपी भोपाल में चोरी करने के बाद ट्रेन से कटनी भाग जाते थे। कमलेश मोदी और काजल मोदी नाम के ये आरोपी रोजाना ट्रेन से भोपाल आते थे और दिनभर कॉलोनियों में घूमकर रेकी करते थे। वे ऐसे मकानों की तलाश में रहते थे, जहां दरवाजा खुला हो या कोई ध्यान न दे रहा हो। जैसे ही उन्हें मौका मिलता, वे घरों में घुसकर मोबाइल चुरा लेते और तुरंत वहां से निकल जाते। चोरी किए गए मोबाइल को कटनी ले जाकर रेलवे ब्रिज के नीचे छिपाया जाता था, जहां से वे इन्हें बेचने की योजना बनाते थे।
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इस जोड़ी की तलाश थी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तब वे ट्रेन से भागने की फिराक में थे। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के 16 मोबाइल बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 2.70 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों चोर कटनी में रेलवे ब्रिज के नीचे अस्थायी ठिकाना बनाकर रहते थे। वे चोरी किए गए मोबाइल यहीं छिपाकर रखते थे और जब मौका मिलता, तो इन्हें बेचने के लिए अपने खरीदारों से संपर्क करते थे। जिन घरों से मोबाइल चोरी किए गए थे, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस को मिली है। इन फुटेज में दोनों आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने गुप्त रूप से जांच शुरू की और उनके मूवमेंट को ट्रैक करते हुए गिरफ्तारी की योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों कटनी में एक व्यक्ति के संपर्क में थे, जो चोरी किए गए मोबाइल खरीदता था। लेकिन हाल ही में उससे संपर्क नहीं होने के कारण ये 16 मोबाइल नहीं बेच पाए। अब पुलिस इस व्यक्ति की कुंडली निकाल रही है और उससे जुड़े अन्य संदिग्ध लोगों की भी तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि इनके जरिए कोई बड़ा मोबाइल चोरी का गिरोह पकड़ा जा सकता है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक ये दोनों कितनी और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी अन्य शहरों में भी ऐसी चोरी करते थे।
