
बैरसिया (राजेन्द्र शर्मा)।। भक्तों की पीड़ा हरने वाले भगवान राम के अनन्य भक्त, माता अंजनी के लाल हनुमान जी का जन्मोत्सव शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी हनुमान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था और सुबह से ही भक्तों का पूजा-अर्चना के लिए तांता लगा रहा।
शनिवार को हनुमान मंदिरों में श्रीरामचरितमानस, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ के साथ हवन और कीर्तन आयोजित किए गए, जिनमें हजारों भक्तों ने भगवान राम और हनुमान जी के नाम का जाप किया। पूरे दिन हनुमान मंदिर जयकारों से गुंजायमान रहे। कई स्थानों पर विशाल भंडारे आयोजित किए गए, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में निकली भव्य शोभायात्रा, विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत
हिन्दू उत्सव समिति बैरसिया के तत्वावधान में भगवान हनुमान जी की एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील धाकड़ और दा नेशनल पवार ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी द्वारा हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ ब्लॉक कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से किया गया। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दूदाधारी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां दा नेशनल पवार ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी ने शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत और सम्मान किया। दूदाधारी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नगर में शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। नगर के अनेक धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आम जनता ने भी हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर और पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया।
शोभायात्रा में दिखा उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम
शोभायात्रा में धर्म ध्वजा लिए चल रहे घुड़सवार, भगवा ध्वज के साथ जयकारे लगाते श्रद्धालु, हनुमान जी की 11 फीट ऊंची मनमोहक चलित झांकी, करतब दिखाते अखाड़े के पहलवान और डीजे एवं ढोल की थाप पर नृत्य करती युवाओं की टोली आकर्षण का केंद्र रही। इस भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो भक्ति और श्रद्धा का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा था।
