हनी ट्रैप मामले में कुछ और नए खुलासे शासन के बड़े अधिकारी भी ब्लैक मेलिंग में शामिल

0
440

हनी ट्रैप मामले में अदालत के सामने हर बार नए खुलासे होते जा रहे हैं इन्हीं के चलते हनीट्रैप मामले में कुछ मानव तस्करी के मामले भी शनिवार को भोपाल अदालत  ने सामने आए हैं भोपाल की सीआईडी ने जो चालान पेश किया उसमें आरोपी श्वेता विजय जैन तथा आरती दयाल और मोनिका यादव के अलावा रूप और बरखा सोनी का नाम भी शामिल किया गया है तथा इनके नाम के चालान के हिसाब से स्वेता की एक पूरे गोरखधंधे में आईएएस अधिकारी पीसी मीणा से भी 20 लाख रुपए तथा इसके अलावा एक और आईएएस अधिकारी से ₹1  करोड़ की वसूली होना बताई जा रही है तथा इन दोनों अधिकारियों के इस गैंग की महिलाओं से अवैध संबंध होना भी माना जा रहा है तथा इसी के साथ ही सरकारी अधिकारी हरीश धरे और अरुण निगम के भी अवैध वीडियो होने की जानकारी मिली है तथा इसमें यह भी बताया गया है कि आरोपी मोनिका की अभिषेक सिंह से कई बार फोन पर काफी देर तक बातें होती रहती थी इसी दौरान इनमें काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी तथा इसके बाद अभिषेक ने ही मोनिका को मिनाल रेजीडेंसी मैं स्वेता भी जाए और आरती दयाल से मिलवाया था

तथा अभिषेक नहीं मोनिका को बताया था की आरती उसकी भाभी है वह एक समाज सेवा संस्था चलाती है और मैं तुम्हारी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी आरती दयाल और श्वेता विजय जैन में मोनिका यादव की पहली मुलाकात में ही अपने सारे धंधे के बारे में उसे बता दिया था तथा फिर दोनों ने मोनिका को यह भी बता दिया था कि जो लोग हम जैसा औरतों का शोषण करते हैं तथा हम उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसा लेकर कोई गलत काम नहीं करते हैं यह सब हम उनकी अय्याशी का फायदा उठाते हैं

Publishers Advertisement