भारतीय नागरिकता बंगाल में दस हजार रुपए में बिक रही नेपाली और बांग्लादेशी भारतीय नागरिक बन रहे फर्जी नागरिक

0
89
waynews
waynews

मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर फर्जी आधार कार्ड बनाते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी के आरोप में शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई और पांच दिन के लिए रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उससे पूछताछ कर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है। सिलीगुड़ी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) देश में लागू हो गया है। कानून के तहत अब तक कितने लोगों ने नागरिकता ली है, यह तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन बंगाल के सिलीगुड़ी में भारतीय नागरिकता दस-दस हजार रुपए में बिक रही है। फर्जी आधार के साथ पैन कार्ड और वोटर कार्ड बनाने का धंधा जारी है। मात्र 10 हजार रुपए में फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं। नेपाली और बांग्लादेशी इसी के बल पर भारतीय नागरिक बन बैठते हैं।उसने दस-दस हजार रुपए लेकर नेपाल के नागरिकों का आधार कार्ड बना दिया था। सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा क्षेत्र में बांग्लादेश और नेपाल के काफी लोग दोहरी नागरिकता वाले हैं। क्षेत्र की सीमाएं बांग्लादेश से लगती हैं। ऐसे बांग्लादेशी को पुलिस ने पकड़ा भी है जिनके पास से भारतीय आधार कार्ड मिले हैं।आरोपित को फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट में पेश किया गया है। उसकी दुकान से दो कम्प्यूटर, चार फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सुबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। फर्जी पासपोर्ट बनाए जाने की भी जांच हो रही है,

Publishers Advertisement