मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने किसानों को 12 घंटे बिजली देने का प्रस्ताव

0
432

मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्री प्रिय  व्रत फ्री में मध्य प्रदेश के किसानों को खेती के लिए लगातार 12 घंटे बिजली देने की योजना पर मंजूरी देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है उन्होंने बताया है कि प्रदेश में पुरानी सरकार ने खजाने की हालत इतनी खराब कर दी थी की बिजली कंपनियों पर 35906 करोड रुपए का कर्ज था तथा इसी के साथ ही कंपनियों का उत्पादन घाटा बढ़कर  44 हजार 975 करोड़ के लगभग हो गया था इन्हीं कारणों से नई सरकार के कारण आए भयंकर चुनौतियां का सामना सरकार को भी करना था मगर इन चुनौतियों का सामना करते हुए सरकार सभी परिस्थितियों से जूझते हुए 1 साल तक प्रदेशवासियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने में सरकार सफल रही है सरकार ने सबसे पहले बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित किया सरकार ने सत्ता में आते ही इस पर बेहतर कार्य करना शुरू कर दिया था इतनी सारी चुनौतियां होते हुए भी सरकार ने पिछले 1 साल में बेहतर कार्य किया ऊर्जा मंत्री ने वक्तव्य में बताया मात्र 1 साल में ही अब बेहतर स्थिति में बिजली कंपनियों को ले आए हैं और बिजली कंपनियों का कर्ज़ भी कम करने  की दिशा में कार्य किया जा रहा है जल्दी ही इस स्थिति से भी बाहर निकलने में सफलता मिलने के संकेत दिए गए जाते हैं

बिजली के भाव बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने कहा अभी हमारी सरकार उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराती रहेगी और जनहित में कार्य करती रहेगी मात्र पिछले 1 साल में ही 90% से अधिक उपभोक्ताओं को सरकार ने सस्ती बिजली उपलब्ध कराने का फायदा दिया है ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत ने यह भी बताया के मार्च 2020 तक नवीन मीटरी करण का कार्य संपूर्ण कर लिया जाएगा तथा इसके बाद उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी इस क्षेत्र में भी कार्य बहुत तेजी से पूरा करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं

 इंदिरा गृह योजना का फायदा मिलता रहेगा।

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इंदिरा गृह योजना शुरू में ही लागू कर दी गई थी तथा इसके लिए अगस्त माह में पुरानी सरकार की संबल योजना से असा बंद करते हुए  सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए किन की मासिक खपत एक माह की 150 यूनिट से कम है उन सभी को सो यूनिट की खपत का ₹100 बिल दिए जाने का कार्य किया जा रहा है इस योजना का लाभ अभी तक एक करोड़ 86 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभ उठा चुके हैं

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें